हमीरपुर: जिला हमीरपुर में गेहूं की फसल पक कर लगभग तैयार हो चुकी है. जिला में 30 हजार हेक्टेयर भूमि पर 76 हजार किसान परिवार गेहूं की खेती करते हैं. इस बार जिला में किसानों को बंपर फसल की उम्मीद थी, लेकिन बंपर पैदावार के बावजूद अब फसल कटाई में कृषि मजदूर न मिलने से किसानों परिवारों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.
बता दें कि जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने कृषि मजदूरों के लिए ऑनलाइन कर्फ्यू पास देने की सुविधा शुरू की है, लेकिन कई गांव में मजदूर उपलब्ध नहीं है. जिस कारण ऐसे वक्त में उन किसान परिवारों को दिक्कत पेश आ सकती है जिनके बच्चे घरों से बाहर हैं और बुजुर्ग फसल कटाई करने में सक्षम नहीं है. कृषि विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार 5800 मीट्रिक टन गेहूं की पैदावार होगी. ईटीवी भारत की टीम ने ऐसे ही एक गांव का दौरा किया.
ईटीवी भारत की टीम जिला मुख्यालय हमीरपुर से 7 किलोमीटर दूर होता गसोता गांव में पहुंची और किसानों से बातचीत की. इस दौरान किसानों ने कहा कि जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने कर्फ्यू पास कृषि मजदूरों को देने का निर्णय तो लिया है, लेकिन उनके गांव में मजदूर ही उपलब्ध नहीं है.
बुजुर्ग किसानों का कहना है कि उनके गांव में प्रवासी मजदूर मौजूद ही नहीं है. प्रशासन को मजदूरों का प्रबंध करना चाहिए ताकि किसानों की फसल खेतों में बर्बाद ना हो. वहीं, गसोता पंचायत प्रधान दर्शना देवी का कहना है कि कृषि मजदूर न मिलने से दिखते पेश आ रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बाहरी ब्लॉक और जिलों से मजदूर लाने पर मनाही है. जिस कारण फसल कटाई में दिक्कत पेश आ रही है.
वहीं, कृषि विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. कुलदीप वर्मा का कहना है कि ऑनलाइन कर्फ्यू पास कृषि मजदूरों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. जिन किसानों को दिक्कत पेश आ रही है उनकी समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. व्हाट्सएप नंबर पर कृषि कर्फ्यू पास मजदूरों को जारी किए जा रहे हैं. इन व्हाट्सएप पर प्राप्त किए जा सकते हैं.
कृषि कर्फ्यू पास area। व्हाट्सएप नंबर कृषि उपनिदेशक हमीरपुर 94180 08153. जिला कृषि अधिकारी हमीरपुर 80 9113 5753, विषयवाद विशेषज्ञ हमीरपुर 94181 32380, विषयवाद विशेषज्ञ कृषि बिजरी 9 81 635 0423, विषयवाद विशेषज्ञ कृषि नादौन 94184 76575, विषयवाद विशेषज्ञ कृषि भोरंज 94186 55267, विषयवाद विशेषज्ञ कृषि सुजानपुर 70185 55457, विषयवाद विशेषज्ञ कृषि बमसन 98160 45244.