हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मौसम के बदलते मिजाज से उदास किसान, गेहूं की फसल पर भारी पड़ रही बारिश

भोरंज में इन दिनों बेमौसमी बारिश से किसानों की गेहूं की फसल को लोकर चिंता बढ़ती जा रही है. प्रदेश में इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चल रहा है लेकिन लॉकडाउन के कारण मजदूर नहीं मिल रहे हैं जिसके चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

wheat crop
बारिश से गेहूं की फसल हो सकती है बर्बाद.

By

Published : Apr 20, 2020, 8:55 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:प्रदेश में इन दिनों गेहूं की कटाई चल रही है, लेकिन मौसम के बिगड़ते मिजाज के कारण किसान को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. किसानों की फसलों को पहले ही बेसहारा पशुओं ने उजाड़ दिया है और पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में जारी बारिश से किसानों की फसलों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही हैं.

बता दें कि प्रदेश के हमीरपुर व अन्य जिलों में गेहूं लोगों की मुख्य फसल होती है. हर किसान परिवार को आनाज और पशुओं के लिए चारे की आशा होती है, लेकिन मौसम में बदलाव के कारण हो रही बारिश एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. इससे पहले भोरंज में आवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. लोगों ने फसलों को बाड़ व पैहरा देकर बचाय है, लेकिन मौसम की मार ने किसानों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

किसानों का कहना है कि जिला के कई इलाकों में कटाई शुरू हो चुकी है और अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ तो गेहूं की फसल खेतों में सड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि गरीब किसानों को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो जाएगा. गेहूं की फसल पर बारिश का गहरा प्रभाव पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details