भोरंज/हमीरपुर:प्रदेश में इन दिनों गेहूं की कटाई चल रही है, लेकिन मौसम के बिगड़ते मिजाज के कारण किसान को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. किसानों की फसलों को पहले ही बेसहारा पशुओं ने उजाड़ दिया है और पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में जारी बारिश से किसानों की फसलों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही हैं.
मौसम के बदलते मिजाज से उदास किसान, गेहूं की फसल पर भारी पड़ रही बारिश - hamirpur agriculture news
भोरंज में इन दिनों बेमौसमी बारिश से किसानों की गेहूं की फसल को लोकर चिंता बढ़ती जा रही है. प्रदेश में इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चल रहा है लेकिन लॉकडाउन के कारण मजदूर नहीं मिल रहे हैं जिसके चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है.
बता दें कि प्रदेश के हमीरपुर व अन्य जिलों में गेहूं लोगों की मुख्य फसल होती है. हर किसान परिवार को आनाज और पशुओं के लिए चारे की आशा होती है, लेकिन मौसम में बदलाव के कारण हो रही बारिश एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. इससे पहले भोरंज में आवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. लोगों ने फसलों को बाड़ व पैहरा देकर बचाय है, लेकिन मौसम की मार ने किसानों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
किसानों का कहना है कि जिला के कई इलाकों में कटाई शुरू हो चुकी है और अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ तो गेहूं की फसल खेतों में सड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि गरीब किसानों को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो जाएगा. गेहूं की फसल पर बारिश का गहरा प्रभाव पड़ रहा है.