हमीरपुर: किसानों-बागवानों को अकसर कई प्रकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान की चिंता रहती है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई बार उनके खून-पसीने की कमाई पल भर में चौपट हो जाती है और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की यह चिंता दूर हो जाएगी.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसान बहुत ही कम प्रीमियम देकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं. किसान अब फसलों को किसी भी तरह का नुकसान होने पर अच्छा-खासा मुआवजा पा सकते हैं. हमीरपुर जिला के भोरंज में भी हजारों किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं.
कृषि विभाग के उपनिदेशक जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले खरीफ सीजन में जिला के कुल 21,366 किसानों ने फसलों का बीमा करवाया था. इनमें से 19,366 किसानों को लगभग दो करोड़ 56 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. इसी प्रकार रबी सीजन में भी जिला के कुल 21,269 किसानों को बीमा योजना में कवर किया गया है, जिनके मुआवजे की प्रक्रिया अभी जारी है.
कृषि उपनिदेशक ने बताया कि इस खरीफ सीजन 2020-21 में भी जिला में मक्की और धान की फसलों का बीमा किया जा रहा है. जिला की सभी तहसीलों के किसान मक्की का बीमा करवा सकते हैं, जबकि धान के बीमा के लिए जिला की तीन तहसीलें हमीरपुर, नादौन और भोरंज ही अधिसूचित की गई हैं. बीमा करवाने के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है. दोनों फसलों के लिए 600 रुपये प्रति हैक्टेयर यानि 24 रुपये प्रति कनाल प्रीमियम निर्धारित किया गया है. इसकी बीमित राशि तीस हजार रुपये प्रति हैक्टेयर होगी.