हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नप हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 में शौचालय की गंदगी बनी समस्या, प्रभावित परिवार की नहीं हो रही सुनवाई

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 के नजदीक गंदगी फैलने की वजह से बीमारियां पैदा होने का खतरा बना हुआ है. मंगलवार को समस्या से प्रभावित एक परिवार ने एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई है. एसडीएम हमीरपुर ने अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

hamirpur news
फोटो.

By

Published : Jul 14, 2020, 7:36 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 दोसड़का में मंदिर और बावड़ी के नजदीक गंदगी फैलने की वजह से बीमारियां पैदा होने का खतरा बना हुआ है. इस वार्ड में समस्या से प्रभावित एक परिवार का कहना है कि यहां पर एक स्थानीय निवासी ने अपने शौचालय के सेप्टिक टैंक को खुले में खाली कर दिया है, जिस कारण पड़ोसियों और अन्य लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इस बारे में कई बार नगर परिषद को अवगत करवाया गया है, लेकिन पिछले 10-15 दिनों से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मंगलवार को समस्या से प्रभावित एक परिवार ने एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई है.

वीडियो.

वार्ड नंबर 11 के निवासी का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता है और इस बार भी उन्हें आश्वासन दिया गया है. आपको बता दें कि शिकायत मिलने के बाद एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल ने नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.

एसडीएम कहना है कि समस्या उनके ध्यान में आई है और जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश संबंधित नगर निकाय के अधिकारियों को दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:सेब सीजन शुरू होने के साथ मंडी में कोरोना संक्रमण का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details