हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मौत के बाद शव को टांडा मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, जानें वजह - dead body Referred to Tanda

हमीरपुर से सटे झनियारा गांव में एक प्रवासी परिवार की बेटी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ने शव को टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाने फरमान जारी कर दिया है. मेडिक कॉलेज प्रबंधन ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट के छुट्टी पर होने का तर्क देकर शव को रेफर किया है.

dead body Referred to Tanda
dead body Referred to Tanda

By

Published : Oct 21, 2020, 5:04 PM IST

हमीरपुरः मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जीते जी इलाज की सुविधा तो दूर मौत के बाद भी पोस्टमार्टम के लिए शवों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. बीते दिन जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे झनियारा गांव में एक प्रवासी परिवार की बेटी ने आत्महत्या कर ली.

परिवार ने बेटी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया, लेकिन प्रबंधन ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट के छुट्टी पर होने का तर्क देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाने फरमान जारी कर दिया, लेकिन गरीब परिवार के पास मृतिका बेटी के शव को टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए गाड़ी का किराया तक नहीं था और ऐसे में अस्पताल की ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं दिया गया. इसके बाद थक-हार कर परिजन डीसी के दरबार में जा पहुंचा और मदद की गुहार लगाई.

वीडियो.

सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवार के पास पैसे नहीं है जिस वजह से वह डीसी के समक्ष इनकी समस्या लेकर आए हैं. पीड़ित परिवार की बेटी की ओर से आत्महत्या किए जाने का मामला है. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया, लेकिन यहां से सब को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाने की बात कही जा रही है. प्रभावित परिवार के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह गाड़ी का प्रबंध कर सकें.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके अग्निहोत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह कथित तौर पर लड़की के सुसाइड का मामला है. ऐसे में फॉरेंसिक एक्सपर्ट पोस्टमार्टम टीम में होना जरूरी है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का फॉरेंसिक एक्सपर्ट छुट्टी पर है. इस वजह से शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा ले जाने के लिए कहा गया है.

वहीं, डीसी हमीरपुर देवा श्वेता बानिक ने कहा कि परिजनों ने उनसे मुलाकात की है. उनकी हर संभव मदद की जाएगी. इस बारे में एसडीएम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-31 अक्टूबर तक कॉलेजों में छात्र ले सकेंगे एडमिशन, शिक्षा विभाग ने बढ़ाई तिथि

ये भी पढ़ें-बंजार में गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 2 की मौत, एक महिला जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details