हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर के युवक की कुल्लू में रहस्यमयी मौत का मामला, परिजनों ने की CBI जांच की मांग - सुजानपुर के युवक की कुल्लू में मौत

सुजानपुर के युवक की उसके ससुराल कुल्लू में रहस्यमयी परिस्थितियों हुई मौत की जांच को लेकर पटलांदर महिला मंडल ने हमीरपुर की डीसी देवश्वेता बनिक को सुजानपुर में ज्ञापन सौंपा. युवक के परिजनों ने डीसी हमीरपुर से गुहार लगाई है कि मौत के कारणों का पता लगाया जाए.

family demands CBI probe in mysterious death of Sujanpur youth in Kullu
सुजानपुर के युवक की कुल्लू में रहस्यमयी मौत के मामले में हो CBI जांच

By

Published : Mar 27, 2021, 7:47 PM IST

सुजानपुरःसुजानपुर के युवक की उसके ससुराल कुल्लू में रहस्यमयी परिस्थितियों हुई मौत की जांच को लेकर पटलांदर महिला मंडल ने हमीरपुर की डीसी देवश्वेता बनिक को सुजानपुर में ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में युवक का मौत का जिम्मेदार ससुराल पक्ष को बताया है. यह बात मृतक की माता तारो देवी ने डीएम हमीरपुर से कही है. तारो देवी का कहना है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें:कुल्लू में सार्वजनिक तौर पर नहीं मना पाएंगे होली

सीबीआई जांच की मांग

युवक के परिजनों ने डीसी हमीरपुर से गुहार लगाई है कि मौत के कारणों का पता लगाया जाए. मृतक की माता ने सीबीआई जांच करवाने की बात भी कही है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके. परिजनों का कहना है उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत का थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने परिजनों को जांच का आश्वासन दिया है.

वीडियो.

ये भी पढ़ेंः-शहीद के अंतिम संस्कार पर बोलीं उनकी पत्नी, 'मैं खुद और अपने बच्चों को देश पर कर दूंगी कुर्बान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details