सुजानपुरःसुजानपुर के युवक की उसके ससुराल कुल्लू में रहस्यमयी परिस्थितियों हुई मौत की जांच को लेकर पटलांदर महिला मंडल ने हमीरपुर की डीसी देवश्वेता बनिक को सुजानपुर में ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में युवक का मौत का जिम्मेदार ससुराल पक्ष को बताया है. यह बात मृतक की माता तारो देवी ने डीएम हमीरपुर से कही है. तारो देवी का कहना है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
सुजानपुर के युवक की कुल्लू में रहस्यमयी मौत का मामला, परिजनों ने की CBI जांच की मांग - सुजानपुर के युवक की कुल्लू में मौत
सुजानपुर के युवक की उसके ससुराल कुल्लू में रहस्यमयी परिस्थितियों हुई मौत की जांच को लेकर पटलांदर महिला मंडल ने हमीरपुर की डीसी देवश्वेता बनिक को सुजानपुर में ज्ञापन सौंपा. युवक के परिजनों ने डीसी हमीरपुर से गुहार लगाई है कि मौत के कारणों का पता लगाया जाए.
सीबीआई जांच की मांग
युवक के परिजनों ने डीसी हमीरपुर से गुहार लगाई है कि मौत के कारणों का पता लगाया जाए. मृतक की माता ने सीबीआई जांच करवाने की बात भी कही है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके. परिजनों का कहना है उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत का थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने परिजनों को जांच का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः-शहीद के अंतिम संस्कार पर बोलीं उनकी पत्नी, 'मैं खुद और अपने बच्चों को देश पर कर दूंगी कुर्बान'