हमीरपुर : हमीरपुर जिला में मंगलवार को अब तक कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 3 नए मामले सामने आने की पुष्टि की थी, लेकिन अब इंटरप्रिटेशन की गलती बता कर सभी मामलों को नेगेटिव बताया जा रहा है.
जिला प्रशासन की इस गलती से सोशल मीडिया पर सूचना वायरल हो गई थी. जिला प्रशासन का कहना है कि कंफर्मेशन रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनकी प्रारंभिक स्क्रीनिंग रिपोर्ट पॉजिटिव थी. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित किसी भी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि गलोड़ क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.