हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में नहीं आये कोरोना के नए मामले, जिला प्रशासन की गलती से मचा हड़कंप - news

जिला प्रशासन की इस गलती से सोशल मीडिया पर सूचना वायरल हो गई थी. जिला प्रशासन का कहना है कि कंफर्मेशन रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनकी प्रारंभिक स्क्रीनिंग रिपोर्ट पॉजिटिव थी.

false information
जिला प्रशासन की गलती से मचा हड़कंप

By

Published : May 12, 2020, 9:09 AM IST

हमीरपुर : हमीरपुर जिला में मंगलवार को अब तक कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 3 नए मामले सामने आने की पुष्टि की थी, लेकिन अब इंटरप्रिटेशन की गलती बता कर सभी मामलों को नेगेटिव बताया जा रहा है.

जिला प्रशासन की इस गलती से सोशल मीडिया पर सूचना वायरल हो गई थी. जिला प्रशासन का कहना है कि कंफर्मेशन रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनकी प्रारंभिक स्क्रीनिंग रिपोर्ट पॉजिटिव थी. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित किसी भी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि गलोड़ क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

उन्होंने आग्रह किया है कि इस बारे में बिना किसी पुष्टि के कोई भी अधूरी जानकारी किसी भी माध्यम से साझा नहीं करें. जिला प्रशासन समय-समय पर इस बारे में जानकारी सभी के साथ साझा करता रहता है. कृपया सहयोग बनाए रखें और अफवाहों एवं अपुष्ट सूचनाओं पर विश्वास न करें.

जिला प्रशासन ने इसे इंटरप्रिटेशन की गलती तो करार दे दिया है, लेकिन प्रशासन की इस चूक की वजह से जिला में हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर भी जानकारी वायरल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details