हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कमेटी हमीरपुर का विस्तार, 18 उपाध्यक्ष, 22 सचिव सहित 13 सदस्य हुए नियुक्त - Hamirpur news

कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा मंजूरी के बाद 18 उपाध्यक्ष, 22 महासचिव एवं एक कोषाध्यक्ष और 22 सचिवों के साथ 13 कार्यकारिणी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है.

rajender jar
rajender jar

By

Published : Jul 10, 2020, 3:43 PM IST

हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा मंजूरी के बाद 18 उपाध्यक्ष, 22 महासचिव एवं एक कोषाध्यक्ष और 22 सचिवों के साथ 13 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं. शुक्रवार को हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने यह जानकारी दी है.

इसके अलावा वर्तमान विधायक पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी सदस्य, पीसीसी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला के विभिन्न ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कांग्रेस के जिला स्तरीय अग्रणी संगठनों एवं विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं चेयरमैन जिला परिषद एवं ब्लॉक समितियों और विभिन्न नगर परिषद व नगर पंचायतों के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन जिला कार्यकारिणी सदस्य होंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से मिली मंजूरी के बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में सभी वर्गों एवं विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सदस्यों को उचित स्थान दिया गया है. जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर बधाई के पात्र हैं.

आपको बता दें कि लंबे समय से कार्यकारिणी विस्तार को लेकर चर्चा चली हुई थी. जिसके बाद अब कार्यकारिणी की लंबी चौड़ी सूची शुक्रवार को जारी कर दी है. वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रिय करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें :हमीरपुर में बाहरी राज्यों से प्रतिदिन लौट रहे हैं 500 लोग, प्रशासन पूरी तरह सतर्क

ये भी पढ़ें:चारदीवारी में कैद होता बच्चपन, ऑनलाइन क्लासेस की आड़ में मोबाइल की गिरफ्त में बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details