नादौन/हमीरपुर: बिजली बोर्ड हमीरपुर में कार्यरत अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर भेजा गया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार अशोक कुमार अपने घर धनेटा क्षेत्र से हमीरपुर के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे. बसारल गांव के पास उन्होंने अपनी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया. तभी अचानक बेसुध होकर गिर गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक लेखराज ने बताया कि अशोक कुमार की अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो चुकी थी. वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि अशोक कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर भेजा गया है. बहरहाल, पुलिस ने परिजनों के बयान लिए हैं. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.