हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की खास बातचीत, ऐतिहासिक जीत का किया दावा - anurag thakur

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ा जा रहा हैं. उन्होंने हमीरपुर संसदीय सीट से रिकॉर्ड और ऐतिहासिक जीत का दावा भी किया. इसके साथ ही अनुराग ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के कटाक्ष पर भी खुलकर बोला.

भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के साथ खास बातचीत

By

Published : Apr 30, 2019, 5:57 PM IST

हमीरपुरः भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी की जाति पूछने वाले नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए जुबानी हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र से कार्य किया है.

भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के साथ खास बातचीत

उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के आरोपों का भी जवाब देते हुए कहा कि वह तो झूठ बोलने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी आगे निकल जाएंगे. इसके अलावा पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के कटाक्ष पर भी सांसद अनुराग ठाकुर खुलकर बोले.

भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के साथ खास बातचीत

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रही है, जबकि भाजपा राष्ट्रवाद के नारे के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही है. उन्होंने हमीरपुर संसदीय सीट से रिकॉर्ड और ऐतिहासिक जीत का दावा भी किया. अनुराग ने कहा कि उन्होंने जनता के बीच रह कर पांच साल काम किया है और जनता उन्हें एक बार फिर संसद भेजेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details