हमीरपुर:कारगिल हीरो एवं वर्तमान में पूर्व सैनिक निगम हिमाचल प्रदेश के सीएमडी खुशहाल ठाकुर ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की है. उन्होंने कहा कि प्रवेश के सवा लाख पूर्व सैनिक कोरोना से जंग लड़ने के लिए पूरा साथ देंगे. उनका कहना है कि एक पूर्व सैनिक विभिन्न कलाओं में पारंगत होता है. पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक और जिला स्तर पर पूर्व सैनिक जहां संभव होगा अपनी सेवाएं मानवता के लिए देंगे.
खुशहाल ठाकुर पूर्व सैनिकों ने आर्थिक मोर्चे पर भी सरकार और समाज की हर संभव मदद करने की अपील की है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पूर्व सैनिक निगम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोविड 19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में योगदान हेतु 51 लाख रुपए का चेक सौंपा है. कारगिल वॉर हीरो खुशहाल ठाकुर ने प्रदेश के सवा लाख पूर्व सैनिकों से व्यक्तिगत तौर पर भी संकट की इस घड़ी में आर्थिक योगदान देने की अपील की है.
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि एक सैनिक हर कार्य में ट्रेंड होता है. फौज में रहते हुए उन्हें अलग-अलग कार्यों में ट्रेंड किया जाता है. संकट की इस घड़ी में यदि जरूरत पड़ती है तो पूर्व सैनिक का पंचायत और ग्रामीण स्तर तक कार्य करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से स्वैच्छिक तौर पर वैश्विक महामारी के इस दौर में प्रशासन और स्थानीय पंचायतों को सहयोग करने की अपील की है, ताकि कोरोना से जंग को भारत जीत सके.