हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कारगिल वॉर के हीरो खुशहाल बोले: प्रदेश के सवा लाख पूर्व सैनिक जहां जरूरत होगी वहां सेवाएं देने के लिए तैयार - हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज

कारगिल हीरो एवं वर्तमान में पूर्व सैनिक निगम हिमाचल प्रदेश के सीएमडी खुशहाल ठाकुर ने कहा कि एक सैनिक हर कार्य में ट्रेंड होता है. फौज में रहते हुए उन्हें अलग-अलग कार्यों में ट्रेंड किया जाता है. संकट की इस घड़ी में यदि जरूरत पड़ती है तो पूर्व सैनिक का पंचायत और ग्रामीण स्तर तक कार्य करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से स्वैच्छिक तौर पर वैश्विक महामारी के इस दौर में प्रशासन और स्थानीय पंचायतों को सहयोग करने की अपील की है, ताकि कोरोना से जंग को भारत जीत सके.

hamirpur latest news, हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज
कारगिल वॉर के हीरो खुशहाल

By

Published : Apr 12, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 7:58 PM IST

हमीरपुर:कारगिल हीरो एवं वर्तमान में पूर्व सैनिक निगम हिमाचल प्रदेश के सीएमडी खुशहाल ठाकुर ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की है. उन्होंने कहा कि प्रवेश के सवा लाख पूर्व सैनिक कोरोना से जंग लड़ने के लिए पूरा साथ देंगे. उनका कहना है कि एक पूर्व सैनिक विभिन्न कलाओं में पारंगत होता है. पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक और जिला स्तर पर पूर्व सैनिक जहां संभव होगा अपनी सेवाएं मानवता के लिए देंगे.

खुशहाल ठाकुर पूर्व सैनिकों ने आर्थिक मोर्चे पर भी सरकार और समाज की हर संभव मदद करने की अपील की है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पूर्व सैनिक निगम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोविड 19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में योगदान हेतु 51 लाख रुपए का चेक सौंपा है. कारगिल वॉर हीरो खुशहाल ठाकुर ने प्रदेश के सवा लाख पूर्व सैनिकों से व्यक्तिगत तौर पर भी संकट की इस घड़ी में आर्थिक योगदान देने की अपील की है.

वीडियो.

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि एक सैनिक हर कार्य में ट्रेंड होता है. फौज में रहते हुए उन्हें अलग-अलग कार्यों में ट्रेंड किया जाता है. संकट की इस घड़ी में यदि जरूरत पड़ती है तो पूर्व सैनिक का पंचायत और ग्रामीण स्तर तक कार्य करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से स्वैच्छिक तौर पर वैश्विक महामारी के इस दौर में प्रशासन और स्थानीय पंचायतों को सहयोग करने की अपील की है, ताकि कोरोना से जंग को भारत जीत सके.

खुशहाल ठाकुर ने कहा है कि यहां युद्ध से भी विकट परिस्थितियां हैं, लेकिन हमें एक साथ मिलकर इससे लड़ना होगा. उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रयासों की भी सराहना की है वर्तमान समय में दो हजार के करीब पूर्व सैनिक सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में सेवाएं दे रहे हैं.

कारगिल वॉर के हीरो खुशहाल और ईटीवी संवाददाता

टांडा मेडिकल कॉलेज में जहां पर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है. वहां पर भी पूर्व सैनिक सेवाएं दे रहे हैं. सवा लाख के करीब पूर्व सैनिक वर्तमान समय में प्रदेश में हैं. खुशहाल ठाकुर का कहना है कि देश कोरोना के खिलाफ अवश्य जंग जीत लेगा उन्होंने लोगों से घर पर रहकर ही सरकार के आदेशों की पालना करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 18 एक्टिव केस, 9 मरीज हो चुके हैं ठीक

Last Updated : Apr 12, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details