हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE INTERVIEW: जानिए कोरोना संकट के बीच चीन पर क्यों भड़के प्रेम कुमार धूमल - प्रेम कुमार धूमल

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. पीएम ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. दूसरी तरफ महामारी के इस दौर में काम धंधे बंद हैं. मजदूर घर के लिए पलायन कर रहे हैं. इन सब विषयों को लेकर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

former CM Prem Kumar Dhumal
पूर्व सीएम धूमल से खास बातचीत

By

Published : May 19, 2020, 5:09 PM IST

Updated : May 20, 2020, 9:14 AM IST

हमीरपुर: पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि संकटकाल सबक लेकर आता है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले हिमाचल में बढ़े हैं. सभी लोगों को बाहरी राज्यों से आए लोगों का क्वारंटाइन में ध्यान रखने के लिए कहा गया है. प्रेम धूमल ने कहा कि बीमारी से नफरत करें बीमार से नहीं. बाहर से आने वाला व्यक्ति आशा की किरण लेकर ही घर लौटा है.

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि रेड जोन से आने वाले व्यक्ति के साथ संक्रमण आया है, लेकिन लोग जागरूक हो रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. होम क्वारंटाइन की जगह संस्थागत क्वारंटाइन पर जोर दिया जा रहा है. सीएम जयराम ने भी संस्थागत क्वारंटाइन की ही बात कही है.

वीडियो

सलाह की जरूरत होगी तो देंगे

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जहां सरकार को सलाह की जरूरत होगी तो वहां दी जाएगी, लेकिन ये समय सहयोग का है. ये समस्या समाज पूरे देश और विश्व की है. हर व्यक्ति को अपना सहयोग और योगदान इस लड़ाई में देना चाहिए. कोरोना से हिमाचल प्रदेश को हुए नुकसान पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल में पर्यटक उन्हीं क्षेत्रों से आते हैं जो आज रेड जोन में शामिल किए गए हैं, लेकिन सबसे पहले जरूरत वर्तमान स्थितियों पर काबू पाने की है, ताकि कोरोना से छुटकारा मिले सके. कोरोना से छुटकारा मिलेने के बाद ही आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. इसके साथ ही पर्यटन भी बढ़ेगा, लेकिन कोरोना के बाद दुनिया पूरी तरह से बदली हुई होगी इसके लिए पूरी दुनिया को तैयार रहना होगा.

सबको लाभ मिलेगा

प्रेम कुमार धूमल ने मोदी सरकार की ओर से जारी किए गए आर्थिक पैकेज पर कहा कि इससे सबको लाभ मिलेगा. मनरेगा मजदूर को काम मिलेगा और इसके बदले उन्हें पैसा मिलेगा. 3 लाख करोड़ रुपये का पैकेज लघु-मध्यम और कुटीर उद्योगों के लिए दिया गया है. इससे इन उद्योगों में गतिविधियां बढ़ेंगी तो गरीबों को इसका लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार ने मैगा पैकेज दिया है. अभी तक सिर्फ छोटे-छोटे पैकेज जारी होते थे, लेकिन पीएम मोदी ने जीडीपी का 10 प्रतिशत पैकेज जारी किया है.

प्रेम कुमार धूमल ने श्रम कानूनों के बदलाव पर कहा कि पूंजी निवेश के लिए श्रम कानूनों में संशोधन की जरुरत है. उद्योगपति अगर शोषण करेंगे तो सरकार इस पर पुनर्विचार करेगी. कई बार उद्योगपति कानून के शिकंजे में कसे रहते हैं. इसी कारण से वो निवेश करने से डरते हैं, लेकिन श्रम कानून में बदलाव मजदूरों के हितों के खिलाफ नहीं है, लेकिन नियमों में बदलाव की आड़ में अगर उद्योगपति मजदूरों का शोषण करेंगे सरकार श्रम कानूनों में फिर संशोधन कर सकती है.

चीन को डर सता रहा

लाहौल स्पीति में हाल ही में हुई चीन की घुसपैठ पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि चीन कई बार सीमा का उल्लंघन करता रहता है. इस समय चीन को डर सता रहा है कि कई बड़े उद्योग, निवेशक उसका साथ छोड़ सकते हैं. इन लोगों के लिए भारत ही सबसे बड़ा आकर्षण का स्थान है. लोकल फॉर वोकल के लिए हमें स्वयं चीन के बने सामान को लेना बंद करना होगा. भारत में चीन का करोड़ों का निवेश है. चीन भारत को सालाना करोड़ों का निर्यात करता है. हम अगर छोटी छोटी मूर्तियां और पटाखे भी चीन से लाना बंद कर दें तो ये बहुत बड़ी जीत है.

कांग्रेस से उम्मीद नहीं

विपक्ष पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि विपक्ष में कई बार अपने को ऊंचा उठाने की क्षमता ही नहीं होती. नरसिम्हा की सरकार के समय बीजेपी विपक्ष में थी. अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता थे. उस समय नरसिम्हा राव ने अटल बिहारी वाजपेयी को यूएनओ में भारत का पक्ष रखने के लिए कहा था. अटल बिहारी वाजपेयी ने दलगत राजनीति से उपर उठकर यूएनओ में भारत का पक्ष रखा था और उन्हें सफलता भी मिली थी. इसके लिए उनका अभिनंदन किया गया था. ये एक ऐतिहासिक घटना है. इसे आज भी याद किया जाता है.

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि राष्ट्र बचेगा तो पार्टियां भी बचेंगी, लेकिन कांग्रेस से ये उम्मीद नहीं की जा सकती. धरातल पर काम करना मुश्किल होता है और आलोचना करना आसान. कांग्रेस ने आलोचना करने का रास्ता चुना है. प्रेम कुमार धूमल ने आखिरी में सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी सरकार के आदेशों का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. सब मिलकर इस बीमारी को खत्म करने के लिए सहयोग करें

ये भी पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट : कोरोना से मशरूम कारोबार को करीब 600 करोड़ का झटका

Last Updated : May 20, 2020, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details