हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम के बयान पर सुरेश कुमार का पलटवार, कहा: उप-चुनाव में हारे, फिर भी नहीं टूटा अहंकार - हिमाचल विधानसभा चुनाव

भोरंज से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार (Congress candidate from Bhoranj Suresh Kumar) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में भाजपा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चार उपचुनाव हारे हैं. यह मुख्यमंत्री का अहंकार बोल रहा है कि वह जीतते-जीतते थक गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा हारने वाली है, जिसके चलते सीएम ऐसे बयान दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भोरंज से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार.
भोरंज से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार.

By

Published : Nov 8, 2022, 12:28 PM IST

हमीरपुर:हाल ही में भाजपा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चार उपचुनाव हारे हैं. यह मुख्यमंत्री का अहंकार बोल रहा है कि वह जीतते-जीतते थक गए हैं. भोरंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश कुमार ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत (Exclusive Interview of Suresh Kumar Bhoranj) में यह बड़ा बयान दिया है. दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अनिल धीमान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने कहा कि 32 वर्षों से भाजपा का परचम विधानसभा क्षेत्र में लहरा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस यहां पर हारते-हारते नहीं थक रही है, जबकि भाजपा लगातार जीत से थक गई है. वहीं, अब उनके बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी ने इसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अहंकार बताया है. सुरेश कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में पिछले 32 वर्षों से एक ही परिवार का राज रहा है, जिसने विकास कार्यों को तवज्जो नहीं दी. अब भोरंज विधानसभा क्षेत्र की जनता इस परिवार और भाजपा से उब चुकी है.

भोरंज से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार.

उन्होंने कहा कि भोरंज की जनता ने इस बार विकास के नाम पर वोट देने का मन बना लिया है. प्रदेश की भाजपा सरकार पिछले 5 साल में पूरी तरह से नाकाम नजर आई है. ऐसे में अब लोगों ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है. उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि कर्मचारियों के साथ अन्याय किया गया है और कर्मचारी जब संघर्ष कर रहे थे, तो उन पर लाठीचार्ज किया गया.(Congress candidate from Bhoranj Suresh Kumar).

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का बागी भी यहां पर मैदान में है. उन्होंने कहा कि यह बागी भाजपा के ही वोट काट रहा है और इससे भाजपा को ही नुकसान है. हालांकि मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में एससी सेल के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश का निर्माण किया है. जबकि भाजपा का घोषणा पत्र महज जुमलेबाजी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार विकास के नाम वोट करेंगे और कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएंगे.(Himachal election 2022).

ये भी पढ़ें:बड़सर की जनता का मूड: या तो नेता छोड़ें पेंशन या कर्मचारियों को भी दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details