हमीरपुर:कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने शुक्रवार को हमीरपुर बाजार का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बेवजह बाजार में घूम रहे लोगों से नियमों का पालन करने के निर्देश जारी किए. साथ ही स्थानीय दुकानदारों से भी नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया. औचक निरीक्षण के दौरान ईटीवी भारत की टीम ने डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक से विशेष बातचीत की.
जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट
डीसी हमीरपुर ने कहा कि जिले में लोग पूर्ण रूप से नियमों का पालन कर रहे हैं. हमीरपुर के मुख्य बाजार में निरीक्षण के दौरान अधिकतर दुकानें बंद ही मिली हैं. इसके अलावा जहां पर कुछ कमियां नजर आईं, वहां पर जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. उन्होंने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द शुरू करने की भी बात कही है.