हमीरपुरः प्रदेश सरकार की होम क्वारंटाइन की व्यवस्था और नोडल अधिकारियों को मोबाइल देने पर सवाल उठने लगे हैं. सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कश्मीर ठाकुर ने सरकार के इस कदम को जनता के खून पसीने की कमाई की बर्बादी करार दिया है.
ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर ठाकुर ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर बिल्कुल भी संजीदा नहीं है. देश में गलत तरीके से लॉकडाउन लागू किया गया.
कश्मीर ठाकुर ने बताया कि मजदूरों के प्रति सरकार की नीतियां बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने सरकार पर मजदूरों के हकों का दमन करने के आरोप लगाते हुए कहा, सरकार को लोग इस आपदा से निपटने के लिए सहयोग कर रहे हैं. जनता से आर्थिक रूप से भी सहयोग दिया जा रहा है, लेकिन उस पैसे से अधिकारियों को 18-18 हजार रुपये के मोबाइल खरीद कर दिए जा रहे हैं, जो बेहद गलत है.