हमीरपुरःजिला हमीरपुर में मुनाफाखोरी पर कड़ी कार्रवाई की गई है. प्रदेश भर में एक्साइज विभाग मुनाफाखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में मंगलवार को विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.
व्यापारी से 1.44 लाख रुपये जुर्माना वसूला
जानकारी के अनुसार टीम ने हमीरपुर-टौणीदेवी मार्ग पर एक पंजाब नंबर की कार को तालाशी के लिए रोका था. इस दौरान कार में सोने के आभूषण पाए गए. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद किए गए आभूषणों की कीमत 24 लाख रुपये से ज्यादा है. मौके पर ही व्यापारी से 1,44,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.
एक्साइज विभाग की कार्रवाई
एक्साइज विभाग की टीम ने पंजाब के कारोबारी को तलाशी के दौरान आभूषणों से संबंधित बिल प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन कारोबारी कोई बिल इत्यादि पेश नहीं कर पाया. इस पर विभाग ने जीएसटी अधिनियम के तहत कारोबारी से 1.44 लाख रुपये जुर्माना वसूला.
वहीं, इस कार्रवाई में विभागीय टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी अनुराग गर्ग, राज्य कर अधिकारी कुलदीप ठाकुर, राज्य कर अधिकारी संजीव मेहरा, सहायक राज्य कर अधिकारी विकास शर्मा और राजेश कुमार ने की है.
ये भी पढ़ेंः-हिमाचल में 1 जुलाई से खुलेंगे मंदिर, सिर्फ दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु ...नहीं होगा पूजा पाठ