हमीरपुरः हमीरपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए उपयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्रथम चरण की जांच का काम शुरू हो गया है. प्रथम चरण में सोमवार शाम बाल स्कूल हमीरपुर में शुरू किया गया. जांच के दौरान एसडीम हमीरपुर के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौके मौजूद रहे.
जांच प्रक्रिया में प्रत्याशी भी हुए शामिल
इस जांच प्रक्रिया के लिए प्रशासन की तरफ से प्रत्याशियों को भी बुलाया गया था. कोरोना प्रोटोकाॅल की वजह से इस कार्य को वार्डबद्ध पूरा किया जा रहा है. इस काम को पूरा करने में प्रशासन को अधिक समय लग रहा है. नगर परिषद हमीरपुर में 11 वार्ड हैं.