भोरंज/हमीरपुर: भोरंज के भरेड़ी कस्बे के मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 1 करोड़ 92 लाख रुपये से परीक्षा हॉल और कमरों का निर्माण किया जाएगा. 5 लाख की पहली किश्त लोक निर्माण विभाग के खाते में आ गई है. इससे वर्षों बाद स्कूल में एक बड़े हॉल का सपना पूरा होगा. स्कूल के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी रकम स्कूल के किसी कार्य को करने के लिए स्वीकृत हुई है. नव निर्मित स्कूल परिसर बाजार से भी हटकर होगा. इससे विद्यार्थियों को इसका और लाभ मिलेगा.
स्कूल में थी हॉल की कमी
भरेड़ी स्कूल क्षेत्र के साथ जिला भर में विशेष स्थान रखता है. चाहे पढ़ाई हो या फिर खेल, इस स्कूल के होनहारों ने प्रदेश भर स्कूल का नाम रोशन किया है, लेकिन स्कूल में हॉल की कमी बहुत खलती थी.
इस हाल के बनने से जहां स्कूल को एक बड़ा परीक्षा हॉल मिल जाएगा. वहीं, स्कूल की खेल गतिविधियां बिना रुके निरन्तर हो पाएंगी. भरेड़ी स्कूल में लगभग 600 से 700 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. स्कूल चारों तरफ से बाजार से घिरा है. स्थानीय दुकानदारों व लोगों ने भी स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है.
विधायक के प्रयास सराहनीय
भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी के प्रयासों से स्कूल में एक परीक्षा हॉल, 8 कमरों के साथ बरामदा और सीढियां बनेंगी. इसके लिए स्कूल के मिनी वॉलीबाल स्टेडियम के साथ लगती खाली पड़ी स्कूल की जमीन का भी उपयोग होगा. इस हॉल के बनने के लिए भोरंज विधायक ने एक करोड़ 92 लाख की राशि स्वीकृत करवाई है. साथ ही विधायक प्राथमिकता के आधार पर 5 लाख की अतिरिक्त राशि भी दी है.
ये भी पढ़ें:ई-कैबिनेट वाला पहला राज्य बना हिमाचल, पहली ई-विधान प्रणाली की उपलब्धि भी देवभूमि के नाम