सुजानपुर/हमीरपुर:कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में तैनात चिकित्सकों, स्टाफ कर्मचारियों और 108 एबुलेंस कर्मचारियों को पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से सम्मान व प्रशंसा पत्र दिया गया. सुजानपुर एनआईटी परिसर में कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की देखरेख कर रहे कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र और पुष्प देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष सेवानिवृत मेजर रमेश वर्मा भी मौजूद रहे. सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय जगोता भी मौजूद रहे. पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से सभी कोरोना योद्वाओं को सम्मानित करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कोरोना मरीजों की सेवा में लगे हुए डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियेां को सम्मानित किया गया, जिससे कर्मचारियों का हौंसला बढ़ा है. उन्होंने बताया कि हमीरपुर में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. उससे लेागों को घबराना नहीं चाहिए और बाहरी राज्यों से आ रहे लोग ही अधिकतर कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.