हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 से जंग: पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में तैनात चिकित्सकों, स्टाफ कर्मचारियों और 108 एबुलेंस कर्मचारियों को पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से सम्मान व प्रशंसा पत्र दिया गया. इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर रमेश वर्मा भी मौजूद रहे. डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को सम्मानित करने से कर्मचारियों का हौसला बढ़ा है.

पूर्व सैनिक सेवा परिषद
पूर्व सैनिक सेवा परिषद

By

Published : Aug 16, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 3:49 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुर:कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में तैनात चिकित्सकों, स्टाफ कर्मचारियों और 108 एबुलेंस कर्मचारियों को पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से सम्मान व प्रशंसा पत्र दिया गया. सुजानपुर एनआईटी परिसर में कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की देखरेख कर रहे कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र और पुष्प देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष सेवानिवृत मेजर रमेश वर्मा भी मौजूद रहे. सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय जगोता भी मौजूद रहे. पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से सभी कोरोना योद्वाओं को सम्मानित करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कोरोना मरीजों की सेवा में लगे हुए डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियेां को सम्मानित किया गया, जिससे कर्मचारियों का हौंसला बढ़ा है. उन्होंने बताया कि हमीरपुर में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. उससे लेागों को घबराना नहीं चाहिए और बाहरी राज्यों से आ रहे लोग ही अधिकतर कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग को अपनाएं और चेहरे पर मास्क लगाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना से अपने आप को बचाने के लिए हर किसी को नियमों का पालन करना होगा.

वहीं, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर रमेश वर्मा ने कहा कि कोरोन के इलाज में लगे हुए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह लोग बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं, जिसके लिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने इन्हें सम्मनित किया है. उन्होंने कहा कि पूरे परिवार को छोड़ कर देश सेवा में लगे हुए कर्मचारियों के लिए हर किसी को दुआएं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट की ये कविता

Last Updated : Aug 16, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details