हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब पूर्व सैनिकों व परिजनों को मिलेगा प्रीवेंटिव हेल्थ केयर योजना के तहत निशुल्क टेस्ट का लाभ - ईसीएचएस लाभार्थियों को निशुल्क टेस्ट

अब पूर्व सैनिकों,उनके परिजनों व ईसीएचएस लाभार्थियों को प्रीवेंटिव हेल्थ केयर योजना से एक निश्चित समयावधि के लिए स्वास्थ्य जांच के सभी टेस्ट निशुल्क लाभ मिलेगा. ईसीएचएस सेंट्रल आर्गेनाइजेशन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. विभिन्न आयु वर्गों के लाभार्थियों के एक निश्चित समयावधि के बाद सभी जरूरी टेस्ट निशुल्क होंगे

ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर में इलाज को आए लोग

By

Published : Jul 3, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 8:00 PM IST

हमीरपुरः पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के साथ ही ईसीएचएस लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. प्रीवेंटिव हेल्थ केयर योजना के तहत पूर्व सैनिकों, उनके परिवारजनों और ईसीएचएस लाभार्थियों को निश्चित समयावधि के लिए निशुल्क टेस्ट की सुविधा मिलेगी. सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) की तर्ज पर अब ईसीएचएस कार्ड धारकों के भी एक तय समयावधि तक स्वास्थ्य जांच के सभी टेस्ट निशुल्क होंगे. ये जानकारी ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर के अधिकरी इंचार्ज कर्नल कृष्ण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि ईसीएचएस सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर में इलाज को आए लोग

ये भी पढ़ेः स्‍टोर से बिजली सामान चाेरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात


उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्गों के लाभार्थियों के एक निश्चित समयावधि के बाद सभी जरूरी टेस्ट निशुल्क होंगे. जिसमें 40 से 60 साल तक के ईसीएचएस लाभार्थियों के स्वास्थ्य जांच के सभी जरूरी टेस्ट पांच साल में एक बार होंगे. 60 से 79 साल तक के लाभार्थियों के सभी टेस्ट दो साल में एक बार होंगे. 80 वर्ष की आयु से अधिक वाले लाभार्थियों के सभी टेस्ट एक साल में एक बार होंगे.

ये भी पढ़ेःCM के गृह जिले के लोगों को केंद्रीय बजट से है ढेरों उम्‍मीदें, युवाओं को रोजगार के द्वार खुलने की उम्‍मीद


बताते चले कि ईसीएचएस में उपचार भी निशुल्क होता है, लेकिन इस योजना से हर साल या दो साल बाद खून, पेशाब, थूक, एक्सरे या अन्य प्रकार के टेस्ट होने से व्यक्ति को अपनी शारीरिक फिटनेस की जानकारी मिलती रहेगी.

Last Updated : Jul 3, 2019, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details