हमीरपुर:पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कोरोना मरीज के खुलेआम अस्पताल के बाहर घूमने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गत दिनों कोविड सेंटर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का ऐसे बाहर आना प्रशासन की बहुत बड़ी चूक है. इस तरह की चूक भाजपा सरकार देशभर में कर रही है.
सरकार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा पूरा देश
कुलदीप पठानिया ने कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के इरादे से देशभर को कोरोना में झोंक दिया है. जिसका खामियाजा देश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. कुलदीप सिंह पठानिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय जिस तरह से करोना से लोगों की मृत्यु हो रही है और कोरोना संक्रमित मृतकों की लाशों को नदी नालों में बहाया जा रहा है. इन सब के लिए भाजपा सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है.
प्रशासन को चौकन्ना रहने की जरूरत