हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज के खुलेआम अस्पताल के बाहर घूमने पर कुलदीप पठानिया ने सरकार को घेरा - kuldeep pathania attacks on jairam government

कुलदीप पठानिया सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. कुलदीप पठानिया ने कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के इरादे से देशभर को कोरोना में झोंक दिया है. जिसका खामियाजा देश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. कुलदीप सिंह पठानिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय जिस तरह से करोना से लोगों की मृत्यु हो रही है और कोरोना संक्रमित मृतकों की लाशों को नदी नालों में बहाया जा रहा है. इन सब के लिए भाजपा सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है.

ex mla kuldeep pathania attacks on jairam government
कुलदीप पठानिया

By

Published : May 19, 2021, 9:29 AM IST

हमीरपुर:पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कोरोना मरीज के खुलेआम अस्पताल के बाहर घूमने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गत दिनों कोविड सेंटर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का ऐसे बाहर आना प्रशासन की बहुत बड़ी चूक है. इस तरह की चूक भाजपा सरकार देशभर में कर रही है.

सरकार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा पूरा देश

कुलदीप पठानिया ने कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के इरादे से देशभर को कोरोना में झोंक दिया है. जिसका खामियाजा देश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. कुलदीप सिंह पठानिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय जिस तरह से करोना से लोगों की मृत्यु हो रही है और कोरोना संक्रमित मृतकों की लाशों को नदी नालों में बहाया जा रहा है. इन सब के लिए भाजपा सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है.

वीडियो

प्रशासन को चौकन्ना रहने की जरूरत

कुलदीप पठानिया ने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के अंदर से कोविड पॉजिटिव मरीज का बाहर निकलना भी दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. जो कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा था. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को और अधिक चौकन्ना होना पड़ेगा, ताकि इस बीमारी से निपटा जा सके.

सरकार को दी नसीहत

सरकार को नसीहत देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हर स्थान को लेकर अलग रणनीति की जरूरत है, जिसे अमलीजामा पहनाना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि एक तरह के नियम पूरे प्रदेश भर में लागू नहीं हो सकते. हर जगह की स्थितियां अलग है और उन स्थितियों के हिसाब से ही कोरोना पर जीत हासिल की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग में सेना ने दिया प्रदेश सरकार का सहयोग, संजौली में 60 बेड का अस्पताल प्रशासन को सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details