हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्याज के दामों ने राजनीति में लगाया 'तड़का', अब केंद्रीय मंत्री के बयानों पर ये बोले पूर्व विधायक - पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया

पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने प्याज के दामों पर केंद्र सरकार के मंत्रियों के बयान को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. महंगाई को लेकर केंद्र सरकार देश की जनता से घिनौना मजाक कर रही है.

ex mla kuldeep hamirpur congress on price hike
अब केंद्रीय मंत्री के बयानों पर ये बोले पूर्व विधायक

By

Published : Dec 14, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 4:58 PM IST

हमीरपुरः प्याज के बढ़ते दामों पर केंद्रीय मंत्रियों के बयान पर विपक्ष के हमले अभी भी जारी हैं. हमीरपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप पठानिया ने बढ़ती हुई प्याज की कीमतों पर केंद्रीय मंत्रियों के बयानों पर पलटवार किया है.

पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया का कहना है कि महंगाई को लेकर केंद्र सरकार देश की जनता से घिनौना मजाक कर रही है. केंद्रीय मंत्री कह रहे हैं कि वह प्याज नहीं खाते हैं, तो क्या देश की 130 करोड़ जनता भी प्याज ना खाए.

वाडियो रिपोर्ट.

पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि प्याज के साथ ही दालें, सभी खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं. देश की जीडीपी लगातार गिर रही है और सरकार आंखें मूंदे बैठी हुई है. इन मामलों पर बात करने के लिए सरकार तैयार नहीं है और केंद्र सरकार के मंत्री उल्टी सीधी बयानबाजी कर देश की जनता के साथ घिनौना मजाक कर रहे हैं.

जहां एक तरफ हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदन में नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्षी विधायक प्रदेश और केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेर रहे हैं. वहीं, अब विधानसभा से बाहर भी कांग्रेसी नेता बढ़ती हुई महंगाई पर सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं. बता दें कि इन दिनों देशभर में प्याज के दाम 100 रुपये के पार पहुंच चुके हैं.

प्याज के बढ़ते दामों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह प्याज नहीं खाती हैं. वह एक ऐसे परिवार से आती हैं जिसमें प्याज, लहसन खाने का शौक नहीं है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी कहा था कि उन्होंने कभी प्याज नहीं चखा, इसलिए उन्हें कैसे पता होगा कि प्याज का क्या दाम है. केंद्रीय मंत्री इन बयानों के बाद विपक्ष के निशाने पर है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details