हमीरपुर:पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती के उपलक्ष्य पर हमीरपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा भी हिस्सा लेने पहुंची. इस दौरान अनीता वर्मा ने पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, विपक्ष पर निशाना साधते हुए अनीता वर्मा ने कहा कि हिमाचल में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां करवाने के लिए पूर्व की भाजपा सरकार कर्ज लेती रही. यही वजह रही कि हिमाचल पर आज 75 हज़ार करोड़ का कर्ज है.
स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के विकास कार्य को नहीं भुलाया जा सकता: दरअसल, हमीरपुर के विश्राम गृह में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह द्वारा हिमाचल के विकास को याद किया गया. इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती को विकास दिवस के रूप में आज समूचे हिमाचल प्रदेश में मनाया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में काफी विकास कार्य करवाए हैं. जिन्हें हिमाचल कभी नहीं भुला सकता है.