हमीरपुर: जयराम सरकार के बजट को कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने चुनावी बजट करार दिया है. पठानिया ने कहा कि यह बजट लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, इसके अलावा उन्होंने जयराम सरकार के कई योजनाओं पर भी सवाल उठाए हैं.
जयराम सरकार के बजट को कुलदीप पठानिया ने बताया 'चुनावी बजट', बोले - लोस चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया पेश - बजट
जयराम सरकार के बजट को कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने चुनावी बजट करार दिया है. पठानिया ने कहा कि यह बजट लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है.
![जयराम सरकार के बजट को कुलदीप पठानिया ने बताया 'चुनावी बजट', बोले - लोस चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया पेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2405399-962-8c09f3c4-73fc-452b-8d40-d5e23d5890c1.jpg)
कुलदीप पठानिया, पूर्व कांग्रेस विधायक
कुलदीप पठानिया, पूर्व कांग्रेस विधायक
कुलदीप पठानिया ने जनमंच को भाजपा का मंच बताया बताया. पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोगों के लिए जो योजना प्रदेश सरकार ने लाई है. उसमें सरकार यह भी स्पष्ट करें कि क्या उसमें भाजपा के ही लोग शामिल होंगे या कोई और भी.