हमीरपुर: शिमला में आरएसएस की शाखा लगाने जा रहे कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने निंदा की है. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि साम्यवाद दुनिया में आखिरी सांसे ले रहा है और इस वजह से वामपंथी विचारधारा के लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. शिमला में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हुआ हमला वामपंथी विचारधारा की छटपटाहट का प्रमाण है.
HPU में RSS वर्कर्स पर हुए हमले पर बोले पूर्व CM धूमल, कहा- ये घटना वामपंथी विचारधारा की छटपटाहट का प्रमाण - एसएफआई
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि वामपंथी विचारधारा का यह दुर्भाग्य है कि वो हिंसा में विश्वास रखते हैं. पूरे देश और विश्व में इनका अस्तित्व खत्म हो रहा है.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि वामपंथी विचारधारा का यह दुर्भाग्य है कि वो हिंसा में विश्वास रखते हैं. विश्वविद्यालय में हर बार कुछ इसी तरह की घटना होती रहती है. पूरे देश और विश्व में इनका अस्तित्व खत्म हो रहा है. लेकिन फिर भी यह लोग हिंसा का रास्ता छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि एचपीयू में हुए हमले में जो लोग घायल हुए हैं मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं. मैं चाहता हूं कि इस हिंसा का हमारे सामाजिक जीवन और राजनीति में कोई स्थान ना हो. इसके लिए ऐसा काम करने वाले तत्वों पर शीघ्र और सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. प्रदेशवासियों को मिलकर निंदा करनी चाहिए ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो.