हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'अगली बार आतंकियों की गिनती के लिए कांग्रेसियों को भी बम के साथ पाकिस्तान में गिराकर आए सेना' - एयर स्ट्राइक

एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर धूमल ने सुजानपुर के वार्ड नंबर 2 में कहा कि एयर स्ट्राइक को लेकर सबसे पहला बयान पाकिस्तान की सेना की तरफ से आया था. पाकिस्तान के जर्नल ने ट्वीट किया था और कहा कि हिंदुस्तान के जहाज आए थे और हमारे ऊपर बमबारी करके चले गए. पहले तो कांग्रेस ने स्वागत किया, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि यह तो मोदी के पक्ष में बात जा रही है. इसके बाद कांग्रेस नेता कहने लगे कहां मारा किसको मारा कितने मारे.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 31, 2019, 5:47 PM IST

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बेटे अनुराग ठाकुरके लिए चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. धूमल बेटे की 5 साल केउपलब्धियों को लोगों के सामने रखने के साथ ही कांग्रेस पर भी खूब हमला बोल रहे हैं.धूमल ने कहा कि मैं वायु सैनिकों को कहना चाहता हूं कि अगली बार पाकिस्तान जहाज लेकर जाओ तो दो-चार कांग्रेस के लोगों को साथ बांध कर ले जाना. बम गिराने के बाद इन लोगों को ड्रॉप कर देना और कहना जाओ गिन कर आओ कितने मरे.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (फाइल फोटो)

एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर धूमल ने सुजानपुर के वार्ड नंबर 2 में कहा कि एयर स्ट्राइक को लेकर सबसे पहला बयान पाकिस्तान की सेना की तरफ से आया था. पाकिस्तान के जर्नल ने ट्वीट किया था और कहा कि हिंदुस्तान के जहाज आए थे और हमारे ऊपर बमबारी करके चले गए. पहले तो कांग्रेस ने स्वागत किया, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि यह तो मोदी के पक्ष में बात जा रही है. इसके बाद कांग्रेस नेता कहने लगे कहां मारा किसको मारा कितने मारे.
कांग्रेस पर हमला बोलने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने बेटे अनुराग ठाकुर की उपलब्धियों को भी लोगों के समक्ष रखा. धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि जब 2019 के चुनाव आएंगे तो हम अपने रिपोर्ट कार्ड को जनता के समक्ष रखेंगे.
धूमल ने कहा कि हिमाचल में चारों संसदीय क्षेत्रों में कई विकास कार्य और योजनाएं लाई गई आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में दिल्ली एम्स अस्पताल की तर्ज पर बिलासपुर एम्स अस्पताल का निर्माण कार्य चंडीगढ़ पीजीआई की तर्ज पर उना में PGI सेटेलाइट सेंटर का कार्य शुरू हो गया है.शिक्षा के क्षेत्र मेंहाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर, ट्रिपल आईआईटी उना, होटल मैनेजमेंट, टैक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा का कार्य शुरू हो गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

धूमल ने कहा कि पासपोर्ट को बनाने के लिए शिमला जाना पड़ता था, लेकिन अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को हमीरपुर और उना में ही पासपोर्ट ऑफिस खुलवा कर बड़ी राहत दी है. यह भारतीय जनता पार्टीऔर आपके सांसद अनुराग ठाकुर की मेहनत का नतीजा है. ऊना से हमीरपुर का रेलवे सर्वे और स्टेशनों के स्थान भी चयन किए जा चुके हैं. हजारों करोड़ रुपए के नेशनल हाईवे की मंजूरी व निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं. हमीरपुर को सबसे बड़ी सौगात मेडिकल कॉलेज की मिली है. 125 डॉक्टरों की टीम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा में लगी हुई है. यह सब भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की देन है. जनता अब मानती है कि मोदी है तो मुमकिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details