हमीरपुर: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पुलवामा हमले के 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने शहीद सैनिकों का बदला लिया है. इस कार्रवाई से देशभर में खुशी की लहर है.
Surgical Strike 2.0 के बाद बोले सूबे के Ex CM, देश की जनता पूछ रही How's the Jaish
एयरफोर्स की सर्जिकल स्ट्राइक पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का बयान. पीएम ने देश की जनता से जो वादा किया था वो पूरा किया. भारतीय वायु सेना ने अपने इतिहास में शानदार चैप्टर जोड़ा है.
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था वह बदला लेंगे. उन्होंने घटना के 13 दिन बाद बदला लेकर आतंकियों को मजा चखाया है. सूचना के अनुसार 400 से अधिक आतंकी मारे गए हैं. भारतीय वायु सेना ने अपने इतिहास में शानदार चैप्टर जोड़ा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने प्रधानमंत्री और थल सेना, वायु सेना, नौसेना के वीर जवानों पर गर्व है. हमारे जवानों ने आतंकियों को सबक सिखाते हुए दुनिया को यह संदेश भी दे दिया है कि अब पुराना भारत नहीं है अब भारत बदल चुका है. इस बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया है. पुलवामा हमले के बाद कुछ लोगों ने हाउ इज द जोश पूछा था, लेकिन अब देश पूछ रहा है हाउ इज द जैश.