हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के स्थापना दिवस पर झनिक्कर में कार्यक्रम का आयोजन, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल रहे मौजूद - Hamirpur latest news

भाजपा के स्थापना दिवस पर झनिक्कर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की. इस कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया. पूर्व सीएम धूमल ने कहा कि भाजपा पार्टी आज विश्व की सबसे बडी पार्टी बन गई है.

event-organized-in-jhanikar-on-bjps-party-foundation-day
फोटो

By

Published : Apr 6, 2021, 7:15 PM IST

सुजानपुरःभारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर झनिक्कर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की. इस अवसर पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन भी थामा, जिन्हें धूमल ने भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.

कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं और लोगों ने चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेसिंग को अपनाया. पूर्व सीएम धूमल ने कहा कि भाजपा पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक समान विकास हुआ है सभी वर्ग के लोगों के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है.

वीडियो.

धूमल ने की पीएम मोदी की तारीफ

इस दौरान पूर्व सीएम धूमल ने कहा कि भाजपा पार्टी ने 41 साल के इतिहास के दौरान देश को 2 यशस्वी प्रधानमंत्री दिए हैं जोकि बहुत ही गर्व की बात है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि सभी एकजुट होकर पार्टी को और मजबूत करने के लिए काम करें ताकि भविष्य में बढ़िया परिणाम आ सके.

ये भी पढ़ें-कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details