हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना की दूसरी लहर प्रचंड, बैंक-एटीएम में बढ़ती जा रही लापरवाही - ईटीवी भारत

हमीरपुर बाजार में 15 से 20 एटीएम विभिन्न बैंकों के लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने मंगलवार को ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, लेकिन अधिकतर एटीएम में कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रबंध नजर नहीं आए. एटीएम में सैनिटाइजर तक की व्यवस्था नहीं की गई थी.

etv bharat reality check in atm of hamirpur
फोटो.

By

Published : May 4, 2021, 12:09 PM IST

Updated : May 4, 2021, 12:25 PM IST

हमीरपुर: कोरोना की दूसरी लहर के कारण जिला में हर दिन सैकड़ों लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. रोजाना एक हजार से अधिक मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

हमीरपुर के मुख्य बाजार में भी लोग कोरोना संक्रमण के बीच लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है. यहां तक की बैंक, एटीएम में सैनिटाइजर नजर नहीं आ रहे हैं. बैंक, एटीएम में लोगों का आना-जाना अधिक रहता है. हर दिन एटीएम से सैकड़ों लोग पैसे निकालते हैं. ऐसे में यहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है.

एटीएम में नहीं है सैनिटाइजर की व्यवस्था

हमीरपुर बाजार में 15 से 20 एटीएम विभिन्न बैंकों के लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने मंगलवार को ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, लेकिन अधिकतर एटीएम में कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रबंध नजर नहीं आए. एटीएम में सैनिटाइजर तक की व्यवस्था नहीं की गई थी. हालांकि, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कुछ लोग एटीएम के बाहर सामाजिक का पालन करते हुए दिखे.

वीडियो

सरकार-प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि प्रशासन और सरकार की तरफ से तो लापरवाही बरती जा रही है, लेकिन लोग भी लापरवाही बरत रहे हैं. बैंक एटीएम में सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था ना होने पर लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की है. हालांकि, कुछ लोगों का यह भी कहना था कि सभी को अपने स्तर पर प्रबंध करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:-हिमाचल में कोरोना का कहर! सोमवार को 43 लोगों की मौत, 2630 नए मामले आए सामने

Last Updated : May 4, 2021, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details