हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0: छूट के बाद भी दुकादार खाली हाथ, नहीं पहुंच रहे ग्राहक

लॉकडाउन 4 में प्रशासन की तरफ से दुकानों को 9 से 4 बजे तक खोलने की रियायत दी गई है. इस रियायत का दुकानदारों को कुछ खासा फायदा नहीं हुआ है. अभी भी दुकानों में कम ग्राहक पहुंच रहे हैं.

hamirpur market
हमीरपुर बाजार के व्यापारियों से ईटीवी भारत के संवाददाता की बातचीत.

By

Published : May 22, 2020, 10:59 AM IST

Updated : May 22, 2020, 12:27 PM IST

हमीरपुर: लॉकडाउन-4 में प्रशासन की तरफ से दुकानों को 9 से 4 बजे तक खोलने की रियायत दी गई है. रियायत मिलने के बाद अब हमीरपुर बाजार में ग्राहकों की कुछ हद तक आवक बढ़ी है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि अभी काम मंदा ही है. ईटीवी भारत की टीम ने जिला मुख्यालय हमीरपुर के मेन बाजार के दुकानदारों से बातचीत की और जानने की कोशिश कि लॉकडाउन-4 में उनका व्यापार कितनी गति पकड़ पाया है और प्रशासन की तरफ से मिली राहत का उनको कितना फायदा मिल रहा.

हमीरपुर बाजार में जूस विक्रेता सुरेश ठाकुर का कहना है कि आमतौर पर इन दिनों दुकान में काफी भीड़ होती थी. यह सीजन का टाइम होता था, लेकिन इस बार बिक्री नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक 10% भी बिक्री नहीं हो पाई है.

वीडियो

वहीं, रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी अशोक का कहना है कि 4-5 ग्राहक भी दुकान में नहीं पहुंच पाते हैं. महिला ऋंगार का सामान बेचने वाले दुकानदार ने रिंकू ने कहा कि दुकान खोलने के समय को बढ़ाना सही नहीं है. पहले दुकान खोलने के लिए तय किया गया समय सही था. उन्होंने कहा कि 5% भी बिक्री नहीं हो पा रही है. ऐसे में दुकान खोलकर बैठने का कोई फायदा नहीं है, जब ग्राहक ही बाजार में नहीं आ रहा है. ऐसे में पहले की भांति छूट दी जाए.

वहीं, दूसरी ओर दुकानदारों का कहना स्पष्ट है कि ट्रांसपोर्ट की सुविधा बहाल होने के बाद बाजार में ग्राहकों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में दुकानों के खोलने के समय में बढ़ोतरी करना भी कोई बड़ी राहत लेकर नहीं आया है. नुकसान की वजह से आर्थिक तंगी सह रहे दुकानदारों का दर्द, उनके चेहरों से साफ झलक रहा था.

Last Updated : May 22, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details