हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IHM के एंट्रेंस एग्जाम व आवेदन प्रक्रिया में बड़े बदलावा, अब यह एजेंसी कंडक्ट करेगी परीक्षा - होटल मेनेजमेंट

देश भर में संचालित इंस्टिच्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट (आईएचएम) में अब ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होगा. एडमिशन के लिए होने वाली एनसीएचएम जेईई एग्जाम का आयोजन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगी.

आईएचएम हमीरपुर

By

Published : Feb 28, 2019, 2:41 PM IST

हमीरपुरः देश भर में संचालित इंस्टिच्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट (आईएचएम) में अब ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होगा. एडमिशन के लिए होने वाली एनसीएचएम जेईई एग्जाम का आयोजन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगी.

आईएचएम हमीरपुर
पहले यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर हुआ करती थी, लेकिन अब क्वालिटी इंप्रूवमेंट और बेहतर एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपा गया है. इसके अलावा प्रवेश परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा.इस बार हमीरपुर में भी इस परीक्षा का एग्जाम सेंटर स्थापित किया जाएगा. पहले हिमाचल प्रदेश में शिमला में सेंटर की सुविधा मिलती थी. हमीरपुर में सेंटर की सुविधा मिलने से हिमाचल के निचली और मध्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को सहूलियत मिलेगी.
आईएचएम हमीरपुर

देशभर में 63 आईएचएम केंद्र सरकार के अधीन चल रहे हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में वर्तमान समय में आईएचएम कुफरी और आईएचएम हमीरपुर चल रहे हैं. इन दोनों संस्थानों में देशभर से सैंकड़ों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. देशभर के आयोजन में कुल 10 हजार के करीब सीट भरी जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी www.nta.ac.in पर विजिट कर अधिक जानकारी ले सकते हैं.

इससे पहले आईएचएम में डिग्री कोर्स में प्रवेश करने के लिए एनसीएचएमसीटी प्रवेश परीक्षा का ऑफलाइन मोड में ही आयोजन करती थी. 15 जनवरी से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी और 27 अप्रैल को ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा. किसी भी विषय में जमा दो पास अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

180 मिनट में हल करने होंगे 200 सवाल


ऑनलाइन एग्जाम के पेटर्न में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. ऑफलाइन एंट्रेंस एग्जाम की तरह ही ऑनलाइन एग्जाम में भी पेपर में 200 सवाल आएंगे. इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. इसमें मेडिकल एबिलिटी एंड एनालिटिकल एप्टिट्यूड के 30 रिजनिंग एंड लॉजिकल डिस्कशन के 30 जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स के 30 इंग्लिश लेंग्वेज के साथ और एप्टीट्यूड फॉर सर्विस सेक्टर के 50 सवाल आएंगे.

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगी मॉक टेस्ट की सुविधा

आईएचएम में प्रवेश के लिए पहली दफा एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन लिया जा रहा है. ऐसे में एनसीएचएम-2019 एग्जाम के लिए एनटीए की ओर से मॉक टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. यह कब होगी इसकी सूचना एनटीए की ओर से जारी की जाएगी. प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र आईएचएम हमीरपुर में आकर अथवा संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.

हमीरपुर में भी होगा एग्जाम सेंटर

आईएचएम हमीरपुर के एचओडी पुनीत बंटा ने कहा कि इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट (आईएचएम) में एडमिशन के लिए होने वाली एनसीएचएम जेईई एग्जाम का आयोजन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ऑनलाइन मोड में करेगी. पहले यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर हुआ करती थी, लेकिन अब क्वालिटी इंप्रूवमेंट और बेहतर एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपा गया है.15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और 27 अप्रैल को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होगा. हमीरपुर और शिमला में भी ऑनलाइन एग्जाम का सेंटर स्थापित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details