हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

भोरंज अस्पताल में ईएनटी की तैनाती, लोगों की लंबे समय से थी मांग

By

Published : Dec 5, 2020, 6:24 PM IST

लोगों की लंबे समय से अस्पताल में ईएनटी का पद भरने की मांग थी. लोगों की मांग के चलते शनिवार को नाक, कान और गले की विशेषज्ञ डॉ. सपना ने भोरंज अस्पताल में ज्वाइन किया है.

भोरंज अस्पताल
भोरंज अस्पताल

भोरंज: उपमंडल भोरंज के तहत सिविल अस्पताल में ईएनटी का कोई चिकित्सक न होने के कारण बीते लंबे समये से लोगों को परेशानी हो रही थी. लोगों की लंबे समय से अस्पताल में ईएनटी का पद भरने की मांग थी. लोगों की मांग के चलते शनिवार को नाक, कान और गले की विशेषज्ञ डॉ. सपना ने भोरंज अस्पताल में ज्वाइन किया. अब ये भोरंज अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगी.

सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां ईएनटी चिकित्सक न होने के कारण लोगों को जिला अस्पताल में या फिर निजी क्लीनिक में जाकर उपचार करवाना पड़ता था. भोरंज अस्पताल में मिली सुविधा पर लुदर महादेव पंचायत के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर, कड़ोहता पंचायत उप प्रधान वीरेंद्र डोगरा, विक्रम ठाकुर, दिनेश भाटिया, अशोक ठाकुर, चमन ठाकुर ने भोरंज में ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति होने पर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का धन्यावाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details