भोरंज/ हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के जाहू व्यापारिक केंद्र तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर व मंडी का संगम स्थल होने की वजह से यहां लोगों के साथ वाहनों की काफी भीड़ रहती है. शनिवार दोपहर को जाहू चौकी प्रभारी केवल सिंह की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत यहां विशेष कार्रवाई की गई, जिससे सड़क पर सामान बिखेरने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
अभियान के तहत सबसे पहले बस अड्डे में खड़े वाहनों के चालान काटे और बस अड्डे की भूमि पर कब्जा किए दुकानादारों के समान को हटवाया गया. इस कार्रवाई के हड़कंप से दुकानदारों ने अपना सामना इधर-उधर करना शुरू कर दिया.
इस दौरान पुलिस ने 1-2 वाहनों के चालान काटे और अतिक्रमण करके रखे सामान को जब्त कर लिया. इस दौरान दुकानदारों को सड़क के दोनों ओर बनाई गई नालियों के पीछे तक ही समान रखने की कड़ी हिदायत दी गई.