हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जाहू में चला पुलिस का अतिक्रमण पर डंडा, दुकानदारों का सामान किया गया जब्त - भोरंज की खबरें

जाहू चौकी प्रभारी केवल सिंह की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत विशेष कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने 1-2 वाहनों के चालान काटे और अतिक्रमण करके रखे सामान को जब्त कर लिया. इस दौरान दुकानदारों को सड़क के दोनों ओर बनाई गई नालियों के पीछे तक ही समान रखने की कड़ी हिदायत दी गई.

Encroachment removal campaign
अतिक्रमण हटवाते हुए पुलीस एएसआई केेेवल सिंह.

By

Published : May 9, 2020, 4:56 PM IST

भोरंज/ हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के जाहू व्यापारिक केंद्र तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर व मंडी का संगम स्थल होने की वजह से यहां लोगों के साथ वाहनों की काफी भीड़ रहती है. शनिवार दोपहर को जाहू चौकी प्रभारी केवल सिंह की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत यहां विशेष कार्रवाई की गई, जिससे सड़क पर सामान बिखेरने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

अभियान के तहत सबसे पहले बस अड्डे में खड़े वाहनों के चालान काटे और बस अड्डे की भूमि पर कब्जा किए दुकानादारों के समान को हटवाया गया. इस कार्रवाई के हड़कंप से दुकानदारों ने अपना सामना इधर-उधर करना शुरू कर दिया.

इस दौरान पुलिस ने 1-2 वाहनों के चालान काटे और अतिक्रमण करके रखे सामान को जब्त कर लिया. इस दौरान दुकानदारों को सड़क के दोनों ओर बनाई गई नालियों के पीछे तक ही समान रखने की कड़ी हिदायत दी गई.

इसके बाद पुलिस विभाग ने मुख्य बाजार में नालियों पर दुकानदारों की ओर से किए गए कब्जों को हटाने के कड़े आदेश दिए. पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों पर से लोहे के जलों को भी उठाने के भी निर्देश दिए गए.

जाहू बाईपास से बस स्टैंड की ओर आने वाली सड़क के किनारे दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई व उन्हें भी दुकान का समान नाली के अंदर ही रखने की हिदायत दी गई.

जाहू चौकी प्रभारी एएसआई केवल सिंह ने बताया कि जाहू बाजार व बस अड्डे पर खडे वाहनों के चालान काटे गए है. अतिक्रमण करने वाले दुकादारों का समान जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details