हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर शहर में अतिक्रमण ने पसारे पांव, कार्रवाई के बावजूद अवैध रेहड़ी वालों पर नहीं दिखा कोई असर

हमीरपुर शहर में बुधवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई करते अवैध रेहड़ियों को हटाया गया था पर वीरवार को फिर से वही हाल नजर आया. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ शहर में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. यदि कार्रवाई के बावजूद अतिक्रमण किया जा रहा है तो एक बार फिर कार्रवाई की जाएगी.

Encroachment happening in Hamirpur city
फोटो

By

Published : Apr 1, 2021, 5:00 PM IST

हमीरपुरः हमीरपुर शहर में अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ियों को बुधवार को हटाया तो गया लेकिन वीरवार को फिर से वही हाल नजर आया. जहां से इन अवैध रेहड़ियों को हटाया गया था वीरवार को यह वहीं पर नजर आई. नगर परिषद के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की तरफ से समय-समय पर बाजार में औपचारिकता के नाम पर यह कार्रवाई की जाती है, लेकिन दूसरे दिन अतिक्रमण फिर से शहर में नजर आता है.

अतिक्रमण करने वाले पर होगी कार्रवाई

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ शहर में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. उनका कहना है कि शिकायतों के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है यदि कार्रवाई के बावजूद अतिक्रमण किया जा रहा है तो एक बार फिर कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत तक कर्मचारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे.

वीडियो

गौरतलब है कि हमीरपुर शहर में दर्जनों रेहड़ियां अवैध रूप से लगाई गई हैं, लेकिन कार्रवाई के बावजूद भी शहर में अवैध कब्जों को हटाने नगर परिषद स्थानीय प्रशासन नाकाम ही नजर आ रहा है. बेखौफ होकर शहर में रेहड़ियां लगाई जा रही हैं और दुकानों का सामान भी सड़कों पर सजाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः-दूसरे विश्व युद्ध योद्धाओं और नॉन पेंशनर्स पूर्व सैनिकों को 1 साल में सरकार ने दी करोड़ों की मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details