हमीरपुर: शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटे लोगों को मुख्यमंत्री शहरी आजीविका मिशन के तहत रोजगार प्रदान किया जाएगा. इस मिशन के तहत लोगों को 275 रुपये दिहाड़ी दी जाएगी. सरवीण चौधरी ने बताया कि इसके लिए स्थानीय नगर निकाय में लोगों को अपना पंजीकरण करवाना होगा.
शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आजीविका मिशन के तहत बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटे लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा. इसके लिए स्थानीय नगर निकायों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. रोजगार पाने के इच्छुक लोग स्थानीय नगर निकाय के पास पंजीकरण करवा सकते हैं.
बता दें कि यह योजना उन लोगों के लिए सहायक साबित हो सकती है, जिनका रोजगार कोरोना संकटकाल की वजह से छिन चुका है, लेकिन यह योजना सिर्फ दिहाड़ीदारों के लिए है. उन पेशेवर बेरोजगार लोगों के लिए सरकार योजना तैयार नहीं कर पाई है जो इस संकट काल में अपनी नौकरी से हाथ धो चुके हैं. शहरी विकास मंत्री ने नई नगर पंचायतों और नगर परिषद के गठन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.