हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अस्थाई रोजगार से हिमाचल के युवाओं ने की तौबा, 100 पदों पर साक्षात्कार के लिए पहुंचे सिर्फ 18 प्रशिक्षु - हमीरपुर रोजगार मेला

हमीरपुर में आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगारों ने नहीं दिखाई रूची. मेले में 100 प्रशिक्षुओं के पदों हेतु साक्षात्कार किया जाना था, लेकिन सिर्फ अट्ठारह बेरोजगार युवा ही नौकरी की तलाश में यहां पहुंचे हुए थे.

employement fair at hamirpur
अस्थाई रोजगार से हिमाचल के युवाओं ने की तौबा

By

Published : Dec 20, 2019, 5:09 PM IST

हमीरपुरः अस्थाई रोजगार देने वाली निजी कंपनियों से प्रदेश के युवाओं ने तौबा कर ली है. महज 6 महीने या एक दो साल का रोजगार देने का वादा करने वाली कंपनियों को अब कर्मचारी मिलना मुश्किल हो गए हैं.

ठीक ऐसा ही मामला शुक्रवार को हमीरपुर में सामने आया है. जिला रोजगार कार्यालय में निजी कंपनी टेक्सटाइल कंपनी ने रोजगार मेले का आयोजन किया था. मेले में 100 प्रशिक्षुओं के पदों हेतु साक्षात्कार लिया जाना था, लेकिन सिर्फ अट्ठारह बेरोजगार युवा ही नौकरी की तलाश में यहां पहुंचे हुए थे.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने बताया है की एक निजी कंपनी की तरफ से अप्रेंटिसशिप आधार पर साक्षात्कार आयोजित किए गए थे. कंपनी 100 पदों पर भर्ती करने के लिए आई थी, लेकिन 18 युवा ही यहां पर पहुंच पाए इनमें से 15 युवाओं को नौकरी दी गई है.

बता दें कि भयंकर बेरोजगारी के दौर में जहां एक तरफ नौकरी के लिए हाहाकार मचा है. वहीं, निजी कंपनियां युवाओं के सुनहरे समय का इस्तेमाल अस्थाई तौर पर रोजगार देकर कर रही हैं. अस्थाई रोजगार खत्म होने के बाद युवा फिर से बेरोजगारी की लाइन में खड़े हो जाते हैं. इससे तंग आकर अब हिमाचल के युवाओं ने अस्थाई रोजगार को अपनाने से तौबा कर ली है.

शुक्रवार को हमीरपुर में जो कंपनी रोजगार देने आई थी उसकी तरफ से भी युवाओं को यह अस्थाई रोजगार दिया जाना था. परफॉर्मेंस के आधार पर ट्रेनिंग के बाद युवाओं की नौकरी पक्की की जानी थी. जिस कारण यहां भी युवा नजर नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details