हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब डाकिया नहीं मोबाइल SMS देगा रोजगार की जानकारी, जिला रोजगार विभाग ने शुरू की सेवा

जिला रोजगार विभाग अब डाकघर की जगह मोबाइल पर मैसेज पर रोजगार से जुड़ी जानकारी सांझा करेगी. इस व्यवस्था के लागू होने से विभागीय खर्च भी कम हो रहा है और अभ्यर्थियों को भी बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही है.

employement exchange hamirpur will send information through SMS
अब डाक पत्र नहीं SMS के माध्यम से मिलेगी रोजगार की जानकारी

By

Published : Dec 26, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 4:26 PM IST

हमीरपुरः जिला रोजगार विभाग अब डाकघर की जगह मोबाइल पर मैसेज भेज कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधी जानकारी देगा. इससे लाभार्थियों तक सूचना जल्दी पहुंचेगी.

वहीं, डाक के माध्यम से पत्र गुम हो जाने की संभावनाएं भी समाप्त हो जाएगी. जिला रोजगार विभाग हमीरपुर ने इस योजना को कर दिया है. मैसेज के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान होने से विभागीय खर्च भी कम हो रहा है और अभ्यर्थियों को भी बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला रोजगार अधिकारी योगराज विमान ने बताया कि डाक के माध्यम से सूचना अभ्यर्थियों को पूर्व में भेजी जाती थी, लेकिन इससे त्रुटि की संभावनाएं रहती थी. कई बार पत्र गुम हो जाते थे और युवाओं को रोजगार मेलों की जानकारी नहीं मिल पाती थी. रोजगार विभाग हमीरपुर अब एसएमएस के माध्यम से यह जानकारी देना शरू कर दी है.

बता दें कि जिला भर में निजी कंपनियां विभिन्न संस्थानों में अक्सर रोजगार मेलों का आयोजन करती रहती हैं. इस संबंध में जानकारी जिला रोजगार विभाग की तरफ से अभ्यर्थियों को दी जाती है, लेकिन कई दफा यह सूचना अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाती थी. इस समस्या का समाधान करने के लिए विभाग ने मोबाइल मैसेज के माध्यम से सूचना प्रेषित करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंः रोजगार देने में फिसड्डी जयराम सरकार! देवभूमि में साल दर साल बढ़ते जा रहे बेरोजगारी के आंकड़े

Last Updated : Dec 26, 2019, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details