हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ एलआईसी कर्मचारियों का प्रदर्शन, सरकारी उपक्रमों के निजीकरण का विरोध - केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

हमीरपुर में एलआईसी कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और निजीकरण का विरोध किया. कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचने पर तुली हुई है. पहले बैंक को निजी हाथों में सौंपा गया, अब एलआईसी को भी शेयर मार्केट में उतारने की तैयारी की जा रही है. कर्मचारियों ने कहा कि यह बिल्कुल भी मान्य नहीं होगा.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 18, 2021, 6:16 PM IST

हमीरपुर:सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के विरोध में संबंधित विभागों के कर्मचारी सड़कों पर उतरना शुरू हो गए हैं. इस कड़ी में बैंक कर्मी और अब एलआईसी के कर्मचारी केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन पर उतर आए हैं.

सरकार के खिलाफ एलआईसी कर्मचारियों का प्रदर्शन

वीरवार को भारतीय जीवन बीमा निगम की दोनों शाखाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शाखा कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की. जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की ओर बीमा क्षेत्र में आईपीओ लाए जाने पर प्रदर्शन किया. इसके अलावा एलआईसी को शेयर मार्केट में उतारने का भी विरोध किया.

वीडियो रिपोर्ट

सरकारी संपत्तियों को बेचने पर तुली है केंद्र सरकार

ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलॉइज एसोसिएशन के पदाधिकारी एसी चौहान ने कहा कि सरकार के निर्णयों का वह पुरजोर विरोध करते हैं. कर्मचारियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचने पर तुली हुई है. पहले बैंक को निजी हाथों में सौंपा गया, अब एलआईसी को भी शेयर मार्केट में उतारने की तैयारी की जा रही है. कर्मचारियों ने कहा कि यह बिल्कुल भी मान्य नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:दो साल बाद कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ी रेल मोटर कार, 7 यात्रियों ने लिया सफर का मजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details