हमीरपुर:शनिवार को वन मंडल हमीरपुर के कर्मचारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय स्थित चिल्ड्रन पार्क की साफ-सफाई की. इस दौरान कर्मचारियों ने पर्यावरण और वनों को बचाने की शपथ ली. कोरोना काल के कारण इस बार विश्व पर्यावरण दिवस सूक्ष्म रूप से मनाया गया. जानकारी के मुताबिक जिला हमीरपुर में 5 वन रेंज है, इन सभी वन रेंज के अधिकारियों को उनके आस-पास के पार्को को साफ रखने के निर्देश दिए गए थे.
चिल्ड्रन पार्क में साफ-सफाई
डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय स्थित चिल्ड्रन पार्क में साफ-सफाई की. इसके अलावा कर्मचारियों ने वनों को आग और अन्य नुक्सान से बचाने के लिए शपथ ली. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वनों को आग से बचाएं और अधिक से अधिक पौधारोपण करें.