हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर में आंधी-तूफान का कहर, बिजली विभाग को करीब 2 लाख रुपये का नुकसान - सहायक अभियंता गोपाल भाटिया

सुजानपुर उपमंडल में आंधी-तूफान के चलते बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ है. सुजानपुर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गोपाल भाटिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. विद्युत विभाग को करीब दो लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 12, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 12:34 PM IST

हमीरपुर/सुजानपुर:सुजानपुर उपमंडल में शुक्रवार देर रात तूफान-आंधी ने जमकर तबाही मचाई है. आंधी से सबसे ज्यादा नुकसान बिजली विभाग को हुआ है. कई जगहों पर बिजली की लाइन टूट गई है. कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस वजह से कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही.

बिजली आपूर्ति बाधित

सुजानपुर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गोपाल भाटिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. विद्युत विभाग को करीब दो लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. बिजली विभाग के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में जुटे हुए हैं.

लोगों से की सहयोग की अपील

सहायक अभियंता गोपाल भाटिया ने कहा कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें-CM जयराम ने वीरभद्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने पर जताई चिंता, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Last Updated : Jun 12, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details