हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के सम्मेलन में लगे MD गो बैक के नारे, ये है वजह - हिमाचल बिजली बोर्ड सम्मेलन

बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के दो दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन में MD गो बैक के नारे लगाए गए.यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से विभाग के एमडी को बदलने की मांग की.

बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन बैठक

By

Published : Sep 29, 2019, 10:19 PM IST

हमीरपुर: बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के दो दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन के अंतिम दिन एमडी गो बैक के नारे लगे. सम्मेलन के समापन पर मंच से यूनियन के पदाधिकारियों ने बोर्ड प्रबंधन को खूब लताड़ा.

वीडियो

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप के अध्यक्षीय भाषण के दौरान ये नारेबाजी हुई. प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने तो ये तक कह दिया कि बिजली बोर्ड को चलाना एमडी के बस की बात नहीं. वहीं, सरकार को एक माह के भीतर एमडी को बदलने का भी अल्टीमेटम दिया गया.

यूनियन ने कड़े शब्दों में सरकार को चेतावनी दी है कि यदि बिजली बोर्ड के एमडी को नहीं बदला गया तो बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन राज्य स्तर पर प्रदर्शन करेगी. ये प्रदर्शन बोर्ड कार्यालय के घेराव के रूप में सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन के रूप में या कर्मचारियों की ओर से कार्य का बहिष्कार करने के रूप में हो सकता है.

यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि जो एमडी बोर्ड का संचालन सही से नहीं कर सकता उसे इस कुर्सी पर बैठने का हक नहीं है. यूनियन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली बोर्ड के अंदर भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन ठेकेदार को पेमेंट हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details