हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोस चुनावों से पहले पेन डाउन हड़ताल पर गए निर्वाचन कर्मी, 40 दिन से काले बिल्ले लगाकर कर रहे काम - , Election workers

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मांगे पूरी ना होने पर हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संगठन इकाई हमीरपुर के कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं. 40 दिन से ये कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर कार्य कर रहे थे. लेकिन, मांगे पूरी ना होने पर अब कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं.

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ हमीरपुर इकाई

By

Published : Feb 23, 2019, 5:02 PM IST

हमीरपुर: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मांगे पूरी ना होने पर हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संगठन इकाई हमीरपुर के कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं. 40 दिन से ये कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर कार्य कर रहे थे. लेकिन, मांगे पूरी ना होने पर अब कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं.

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ हमीरपुर इकाई
पेनडाउन हड़ताल के चलते लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे निर्वाचन आयोग का कार्य प्रभावित होना शुरू हो गया है. कर्मचारी संगठन का कहना है कि निर्वाचन विभाग उनकी मांगों के प्रति उदासीन है. संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि एक व्यक्ति को 4-4 सीट का कार्य सौंपा जा रहा है. कर्मचारियों से रात 10-10 बजे तक काम लिया जा रहा है. लंबे अरसे से रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई जा रही है लेकिन, निर्वाचन आयोग का उदासीन रवैया कर्मचारियों पर भारी पड़ रहा है.
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ हमीरपुर इकाई
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ जिला इकाई हमीरपुर के मीडिया प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में प्रत्येक जिला निर्वाचन कार्यालय में एक-एक पद अधीक्षक ग्रेड 2, 1-1 पद वरिष्ठ सहायक और 1-1 पद्धतियों के सृजन करने की मांग मुख्य है. इसके अलावा वर्ष 2003 से विधानसभा निर्वाचन से संबंधित मानदेय और विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरना है. विकास का कहना है कि पेन डाउन हड़ताल मांगे पूरी होने के बाद ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details