हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन में BJP और कांग्रेस नेताओं में खूब नोक-झोंक - हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज

कांग्रेस ने जिला परिषद हमीरपुर के धलोट वार्ड से कांग्रेसी जिप सदस्य महेंद्र सिंह को कोरम पूरा करने के लिए जबरन बैठक में बिठाए रखने के आरोप लगाए. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार व पूर्व विधायक अनिता वर्मा की तरफ से यह आरोप लगाए गए और दोनों ही दलों के नेताओं में इस विषय को लेकर जिला परिषद हमीरपुर के सभागार के बाहर जिप अध्यक्ष के कक्ष में खूब नोकझोंक भी हुई.

District Council Hamirpur news, जिला परिषद हमीरपुर न्यूज
फोटो.

By

Published : Jan 28, 2021, 5:32 PM IST

हमीरपुर:जिला परिषद हमीरपुर में भाजपा ने परचम लहरा दिया और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन को टालने के प्रयास धरे के धरे रह गए. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला में खूब सियासी ड्रामा देखने को मिला.

कांग्रेस ने जिला परिषद हमीरपुर के धलोट वार्ड से कांग्रेसी जिप सदस्य महेंद्र सिंह को कोरम पूरा करने के लिए जबरन बैठक में बिठाए रखने के आरोप लगाए. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार व पूर्व विधायक अनिता वर्मा की तरफ से यह आरोप लगाए गए और दोनों ही दलों के नेताओं में इस विषय को लेकर जिला परिषद हमीरपुर के सभागार के बाहर जिप अध्यक्ष के कक्ष में खूब नोकझोंक भी हुई.

वीडियो रिपोर्ट.

'हमीरपुर में सरकारी मशीनरी का भाजपा ने दुरूपयोग किया'

प्रयासों के बावजूद जिला कांग्रेस कमेटी जिप हमीरपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया को टालने में कामयाब नहीं हो पाई. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि भाजपा के दबाव में आकर कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्यों को जबरन बैठक में बिठाए गया, ताकि कोरम पूरा हो सके. यह लोकतंत्र की हत्या है. जिस तरह से केंद्र में लोकतंत्र की हत्या हो रही है उसी तरह से हमीरपुर में सरकारी मशीनरी का भाजपा ने दुरूपयोग किया है.

जिला भाजपा संगठन के पदाधिकारी और पार्टी के विधायक निर्वाचन के पहले ही जिला परिषद हमीरपुर के सभागार के बाहर डट गए, जबकि कांग्रेस की रणनीति यहां पर पिछड़ती नजर आई. भाजपा सुबह 11 बजे से ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान हावी दिखी.

जिला परिषद सदस्यों के शपथ समारोह के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही भाजपा के विधायक नरेंद्र ठाकुर, विधायक कमलेश कुमारी और भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा और पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी के चेयरमैन विजय अग्निहोत्री जिला परिषद हमीरपुर के सभागार के बाहर जिप अध्यक्ष के कक्ष के में डटे रहे.

'कांग्रेस ने हमेशा ही झूठ ही कहा है'

जिला भाजपा हमीरपुर के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही झूठ ही कहा है. जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाच की प्रक्रिया नियमों के अनुसार हुई है. जिला परिषद हमीरपुर में कुल 18 सीट में 6 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है, जबकि नौ सीट पर भाजपा दो पर आजा और एक सीट पर सीपीआईएम का प्रत्याशी जीत कर आया है.

कांग्रेस के पांच सदस्य और सीपीआईएम का सदस्य शपथ समारोह के बाद वाकआउट कर बाहर आ गए लेकिन धलोट वार्ड से कांग्रेसी जिप सदस्य महेंद्र सिंह बैठक में मौजूद रहे. जिससे कोरम की दो तिहाई शर्त नौ भाजपा दो आजाद और एक कांग्रेस समर्थित सदस्य की हाजिरी से पूरी हो गई. कुल मिलाकर भाजपा का कब्जा जिला परिषद हमीरपुर पर पहले से ही तय था, लेकिन इसे टालने के प्रयासों में कांग्रेस चुनावों के बाद कूटनीतिक राजनीति में हारती नजर आई.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP: केजरीवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details