हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 2 में चुनाव को रद्द कर दिया गया है. साल 2021 में नगर निकाय चुनाव आयोजित हुए थे. चुनाव के दौरान ही रंजीत से सिंह धीमान ने राजकुमार पर गलत एफिडेविट देने और सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे. भाजपा समर्थित राजकुमार ने यहां पर अन्य प्रत्याशियों को हराकर जीत हासिल की थी. मामले में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रंजीत सिंह धीमान ने राजकुमार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे तथा चुनाव को एसडीएम के समक्ष चुनौती पेश की थी. 9 फरवरी 2021 को एसडीम कोर्ट हमीरपुर में यह केस फाइल किया गया था.
मामले में एसडीएम कोर्ट की सुनवाई के दौरान पार्षद राजकुमार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप सही पाए गए. आरोप साबित होने के बाद एसडीएम कोर्ट की तरफ से पार्षद राजकुमार के चुनाव को रद्द किए जाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में भाजपा समर्थित नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 2 में पार्षद पद के लिए एक बार फिर चुनाव होंगे. नगर परिषद हमीरपुर में भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हैं. भाजपा समर्थित पार्षदों की संख्या 11 वार्ड वाले नगर परिषद हमीरपुर में अधिक है.
रंजीत सिंह धीमान ने कहा कि एडवोकेट रोहित शर्मा का कहना है कि पार्षद राजकुमार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए गए थे. एसडीएम कोर्ट ने जांच के दौरान यह आरोप सही पाए हैं. मामले में शिकायतकर्ता रणजीत सिंह धीमान ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राजकुमार की तरफ से गलत जानकारी दी गई थी और तथ्यों को एफिडेविट में छुपाया गया था.