हमीरपुर:पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले लाहलड़ी क्षेत्र में खेतों में बाउंड्री को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया (elderly murdered over land dispute) गया. वृद्ध पर डंडे से हमला कर इसे बुरी तरह घायल कर दिया गया तथा उसकी बहू को भी चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया गया. जहां पर उपचार के दौरान वृद्ध व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
मामले में आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक लाहलड़ी क्षेत्र में दो पक्ष जमीन को लेकर उलझ गए. खेतों में बांउड्री को लेकर दोनों पक्षों में तीखी नोक झोंक शुरू हो गई. सोमवार को करीब 10:30 बजे उपजे इस विवाद में एक युवक ने डंडों से वृद्ध तथा उसकी बहू पर हमला कर दिया.