हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर में कोरोना से 9वीं मौत, बीएमओ ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

बड़सर उपमंडल में कोरोना से 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग प्रेमचंद्र मैहरे कस्बे के निवासी थे और एक सप्ताह पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे. इस संबंध में बीएमओ बड़सर डॉ. नरेश शर्मा ने बताया कि शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

9th-dead-from-corona-in-subdivision-barsar
फोटो

By

Published : Jan 24, 2021, 10:58 AM IST

बड़सरःजनवरी माह में प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शनिवार को प्रदेश में 27 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 469 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 57,189 पर पहुंच गया है.

वहीं, जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में कोरोना से 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग प्रेमचंद्र मैहरे कस्बे के निवासी थे और एक सप्ताह पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे. कोरोना संक्रिमत होने के बाद उन्हे राधाकृष्ण मेडिल कॉलेज हमीरपुर में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबियत में सुधार नहीं होने के चलते यहां से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया अंतिम संस्कार

इस संबंध में बीएमओ बड़सर डॉ. नरेश शर्मा ने बताया कि शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है. अंतिम संस्कार के दौरान परिजन भी मौजूद रहे. हॉस्पिटल की ओर से पीपीई किट परिजनों को उपलब्ध करवाई गई थी. उपमंडल में कोरोना से मौत का आंकड़ा 9 हो गया है. बीएमओ ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव में बीजेपी को लगे बड़े झटके, कांग्रेस का पलड़ा रहा भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details