हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुठेड़ा वृद्ध आश्रम में अचानक गिरा बुजुर्ग, समय पर इलाज नहीं मिलने पर हुई मौत - hamirpur hospital

वृद्ध आश्रम कुठेड़ा में एक बुजुर्ग अचानक गिर गए, जिसके बाद उन्हें काफी चोटें आईं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. वृद्ध आश्रम प्रबंधन का आरोप है कि समय पर बुजुर्ग को उपचार की सुविधा प्रदान नहीं की गई.

हमीरपुर अस्पताल
हमीरपुर अस्पताल

By

Published : Aug 8, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 10:03 PM IST

हमीरपुर: जिला के वृद्ध आश्रम कुठेड़ा में एक बुजुर्ग के गिरने के बाद उन्हें इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान बुजुर्ग की रविवार को मौत हो गई. दरअसल शनिवार दोपहर के समय बुजुर्ग वृद्ध आश्रम में अचानक गिर गया, जिससे उन्हें काफी चोटें आई थी. गिरने के बाद उन्हें वृद्ध आश्रम मुठान में ही रखा गया, जबकि पास में ही प्राथमिक हेल्थ सेंटर कुठेड़ा है.

वृद्ध आश्रम प्रबंधन का आरोप है कि समय पर बुजुर्ग को उपचार की सुविधा प्रदान नहीं की गई. इसके साथ ही समय पर एंबुलेंस भी नहीं मिल पाई. बाद में एक निजी गाड़ी के माध्यम से घायल को उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है. वृद्ध आश्रम प्रबंधन का कहना है कि अगर घायल को समय पर उपचार मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी.

हीरानगर-कृष्णानगर वेल्फेयर सोसायटी मुठान (कुठेड़ा) के महासचिव मिलाप सिंह ने बताया कि शनिवार को टिकम राम (70) निवासी नेपाल वृद्धाश्रम में अचानक गिर गए. गिरने के कारण वे घायल हो गए. बाद में आश्रम की सहायक ने इस बारे में कुठेड़ा प्राथमिक केंद्र में जाकर इसकी जानकारी दी, लेकिन केंद्र से कोई भी बुजुर्ग को देखने नहीं आया. काफी समय तक बुजुर्ग घायलावस्था में आश्रम में रहा. एंबुलेंस को कॉल की गई, लेकिन समय पर एंबुलेंस भी नहीं पहुंची. महासचिव ने कुठेड़ा के स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

वहीं, हमीरपुर अस्पताल के सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है. संबंधित क्षेत्र देख रहे बीएमओ को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल पर 60 हजार करोड़ का कर्ज, फिर भी सचिवालय की मरम्मत पर खर्च कर दिए करोड़ों रुपये

पढ़ें-राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम बदलने पर धूमल ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

Last Updated : Aug 8, 2021, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details