हमीरपुर: सब्जी मंडी दोसड़का(Dosarka Vegetable Market) के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. अभी तक बुजुर्ग व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति मानसिक रूप से भी परेशान था. जानकारी के मुताबिक सदर थाना पुलिस टीम दोसड़का सब्जी मंडी के पास गश्त पर थी. इसी दौरान सड़क किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा हुआ नजर आया. जांच करने पर पता चला कि बुजुर्ग व्यक्ति की सांसें चल रही थी. पुलिस टीम ने तुरंत एंबुलेंस को मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था.