हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर में पड़ते गुलेला गांव में चलती साइकिल से गिरने के कारण एक नाबालिग की मौत हो गई और एक घायल हो गया. बताया जा रहा है साइकिल के ब्रेक फेल होने के कारण युवक साइकिल से गिर गया. गिरने के कारण युवक के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी.
चलती साइकिल से गिरकर नाबालिग की मौत, दूसरा घायल - bareilly
गुलेला गांव में चलती साइकिल से गिरने पर एक परिवार के बड़े बेटे की मृत्यु और दूसरा घायल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी दोनों भाई साइकिल लेकर सड़क की ओर जा रहे थे. इसी बीच साइकिल की ब्रेक फेल होने के कारण दोनों युवक साइकिल से गिर गए. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर बच्चों के माता-पिता घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों को परिजनों ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया.
पीड़ित के माता-पिता सब्जी की खेती कर अपना जीवन का यापन करते हैं. मृतक की तीन बहनें और दो भाई हैं. एसएचओ संजीव गौतम का कहना है कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.