हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पेंशनर्स को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने की कवायद, डीसी हमीरपुर ने की जिले के बैंकर्स से चर्चा

By

Published : May 5, 2021, 9:18 PM IST

डीसी हमीरपुर ने जिले के बैंकर्स के साथ चर्चा की है. चर्चा के दौरान बैंकिंग के अधिकतर कार्य को डिजिटल माध्यम से करने की दिशा में तवज्जो देने की बात कही गई है. डीसी ने कहा कि पेंशनरों को घर बैठे ही पेंशन मिल सके और उन्हें डिजिटल सेवाओं से जोड़ा जाए, इसके ऊपर कार्य करने की जरूरत है.

Photo
फोटो

हमीरपुर:बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बैंकों में डिजिटल सेवा में बढ़ोतरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस संबंध में हमीरपुर जिला के बैंकर के साथ डीसी हमीरपुर ने चर्चा की है. चर्चा के दौरान बैंकिंग के अधिकतर कार्य को डिजिटल माध्यम से करने की दिशा में तवज्जो देने की बात कही गई है. कोरोना वायरस के कारण जिला प्रशासन की तरफ से कई तरह की बंदिशें भी लागू की गई हैं.

पेंशनरों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने का प्रयास

डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने कहा कि बैंकरों से इस संबंध में बात की गई है. उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवाओं को बढ़ाए जाने की जरूरत है ताकि संक्रमण के इस दौर में महामारी से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखने को मिलता है कि महीने की शुरुआत में पेंशनर अधिकतर बैंक में पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि पेंशनरों को घर बैठे ही पेंशन मिल सके और उन्हें डिजिटल सेवाओं से जोड़ा जाए, इसके ऊपर कार्य करने की जरूरत है.

वीडियो.

डिजिटल माध्यम से ही करें बैंक के अधिकतर काम

डीसी ने लोगों से भी अपील की है कि बैंकों में आने से बचें और डिजिटल माध्यम से ही अधिकतर कार्यों को करें. उन्होंने डिजिटल माध्यमों को अपनाने की उपभोक्ताओं से अपील की है. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की तरफ से 16 मई तक अधिक सख्ती लागू की गई है. सरकार ने रात्रि के समय कर्फ्यू भी लागू किया है. ऐसे में बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने की भी आशंका है. इस समस्या से निपटने के लिए डिजिटल को बढ़ोतरी देने की दिशा में जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें:मंडी जिला में घर पर आइसोलेट 284 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details